हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में कांग्रेस ने 84 प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान, रेणुका बिश्नोई का नाम गायब - अशोक तंवर को नहीं मिला टिकट

कांग्रेस ने हरियाणा के लिए 90 सीटों में से 84 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में हांसी विधायक रेणुका बिश्नोई का नाम नहीं है.

हरियाणा में कांग्रेस ने 84 प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान

By

Published : Oct 3, 2019, 8:05 AM IST

चंडीगढ़: कांग्रेस ने हरियाणा के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. काफी उठा-पटक के बाद कांग्रेस ने 90 सीटों में से 84 पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई, रणदीप सुरजेवाला को कैथल, कुलदीप बिश्नोई को आदमपुर और तोशाम से किरण चौधरी को टिकट दिया गया है.

मौजूदा 17 विधायकों में 16 लोगों को दिया गया टिकट
कांग्रेस ने मौजूदा 17 विधायकों में से 16 को टिकट दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के दोनों बेटों को टिकट दिया गया है. पार्टी ने हिसार के आदमपुर सीट से कुलदीप विश्नोई और उनके भाई चंद्र मोहन को पंचकूला सीट से मैदान में उतारा है.

पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के बेटे-बहू को पार्टी ने दिया टिकट
पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के बेटे और बहू को भी पार्टी का टिकट दिया गया है, जिसमें रणबीर महिंद्रा को बड़हरा सीट से और किरण चौधरी को तोशाम सीट से मैदान में उतारा गया है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा को गन्नौर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है, जबकि एक अन्य पूर्व मंत्री गीता भुक्कल को झज्जर आरक्षित सीट से मैदान में उतारा गया है. पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी को उनके पारंपरिक महम सीट से टिकट दिया गया है.

लिस्ट में कई दिग्गजों का नाम नहीं
हालांकि, हरियाणा कांग्रेस प्रमुख सैलजा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर का नाम इस लिस्ट में नहीं है. वहीं हांसी से विधायक रही रेणुका बिश्नोई को भी अब तक टिकट नहीं दिया गया है. हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होंगे और परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.

तंवर समर्थकों ने पार्टी मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
आपको बता दें कि हरियाणा की सीटों के लिए पार्टी प्रत्याशियों का ऐलान काफी उठा-पटक के बाद हुआ. टिकट बंटवारे को लेकर बुधवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के समर्थकों ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था.

ये भी पढ़ें: गढ़ी सांपला किलोई से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नामांकन आज, बीजेपी उम्मीदवार भी आज ही पर्चा दाखिला

अशोक तंवर पर आरोप
अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए अशोक तंवर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा और आरोप लगाया था कि सोहना विधानसभा का टिकट 5 करोड़ में बेचा गया है. उन्होंने हुड्डा पर निशाना साधते हुए बीजेपी के साथ 'मैच फिक्स' करने का आरोप लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details