हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में मिशन-75 के लिए अभी बीजेपी को लगेंगे और 75 साल- आनंद शर्मा - हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी की हमेशा से ही यही मंशा रही है कि वो चुनाव के वक्त जनता का ध्यान मुद्दों से भटका देती है. हरियाणा चुनाव में भी कहीं पर भी स्थानीय मुद्दे है ही नहीं और सिर्फ राष्ट्रवाद के नाम पर बीजेपी जनता का वोट लेकर सत्ता हासिल करना चाहती है.

congress rajyasabha mp anand sharma latest interview

By

Published : Oct 17, 2019, 3:31 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अब अंतिम चरण में है. ऐसे में सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रिय पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के कई दिग्गज चंडीगढ़ पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की.

'मुद्दों से भटका रही बीजेपी'

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी की हमेशा से ही यही मंशा रही है कि वो चुनाव के वक्त जनता का ध्यान मुद्दों से भटका देती है. हरियाणा चुनाव में भी कहीं पर भी स्थानीय मुद्दे है ही नहीं और सिर्फ राष्ट्रवाद के नाम पर बीजेपी जनता का वोट लेकर सत्ता हासिल करना चाहती है.

हरियाणा में मिशन-75 के लिए अभी बीजेपी को लगेंगे और 75 साल- आनंद शर्मा

2014 के वादों का क्या हुआ?

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि वो अपने पिछले वादों पर बात नहीं करना चाहती. हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पुराने वादों पर जवाब देने की बजाय लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2014 में जो वादे किए थे, वह उन पर नहीं बोल रहे हैं. लेकिन कांग्रेस उनको उठाएगी और जनता को यह बताएगी कि उनके साथ कैसे धोखा हुआ है.

'बीजेपी कमजोर हो रही है'

राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि आज बीजेपी हरियाणा में हर रोज कमजोर हो रही है और कांग्रेस बढ़त ले रही है. बेरोजगारी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि आज हरियाणा की औसत बेरोज़गारी दर देश की बेरोजगारी दर से 3 गुना से भी अधिक बढ़कर 28.1 फीसदी पर पहुंच गई है. सरकार की नीतियों के कारण कारखाने बंद हो रहे हैं. शोरूम बंद हो रहे हैं. टेक्सटाइल और हैंडलूम उद्योग का बुरा हाल है.

'सरकार की आर्थिक नीतियों से नुकसान'

आनंद शर्मा ने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी के कारण असंगठित क्षेत्र बर्बाद हो गया है और अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. बीजेपी के मिशन 75 पर बोलते हुए आनंद शर्मा ने कहा कि इस लक्ष्य को पाने के लिए उन्हें अभी 75 साल का और इंतजार करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- बीजेपी प्रत्याशी संदीप सिंह का दावा, 'इस बार फतेह करूंगा पेहवा का किला'

ABOUT THE AUTHOR

...view details