चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अब अंतिम चरण में है. ऐसे में सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रिय पार्टी अपना पूरा जोर लगा रही हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के कई दिग्गज चंडीगढ़ पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की.
'मुद्दों से भटका रही बीजेपी'
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी की हमेशा से ही यही मंशा रही है कि वो चुनाव के वक्त जनता का ध्यान मुद्दों से भटका देती है. हरियाणा चुनाव में भी कहीं पर भी स्थानीय मुद्दे है ही नहीं और सिर्फ राष्ट्रवाद के नाम पर बीजेपी जनता का वोट लेकर सत्ता हासिल करना चाहती है.
2014 के वादों का क्या हुआ?
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि वो अपने पिछले वादों पर बात नहीं करना चाहती. हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पुराने वादों पर जवाब देने की बजाय लोगों की भावनाओं से खेल रहे हैं. शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्ष 2014 में जो वादे किए थे, वह उन पर नहीं बोल रहे हैं. लेकिन कांग्रेस उनको उठाएगी और जनता को यह बताएगी कि उनके साथ कैसे धोखा हुआ है.