चंडीगढ़:देश में बढ़ती महंगाई (Inflation) के खिलाफ आज कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के कार्यकर्ता चंडीगढ़ में विरोध प्रदर्शन (protest in chandigarh) करेंगे. कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया है कि महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता पकौड़े तल कर प्रदर्शन करेंगे. इससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ता कई राज्यों में महंगाई के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं.
आपको बता दें कि देश में लगातार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस (petrol-diesel and gas cylinder) के दाम बढ़ने के साथ ही महंगाई सातवें आसमान तक पहुंच गई है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम रहने के बावजूद भारत में तेल के दाम बढ़ रहे हैं, जबकि यूपीए सरकार के समय में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल महंगा था फिर भी भारत में इतना महंगा पेट्रोल-डीजल नहीं बिकता था.