चंडीगढ़:सुरेंद्र पंवार ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद में कहा कि उन्होंने जो ईमेल के जरिए इस्तीफा भेजा था, वह उन्होंने वापस ले लिया है. सुरक्षा को लेकर विधानसभा स्पीकर से मिले आश्वासन के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा वापस (Surendra Panwar withdraws his resignation) लिया है. उन्होंने कहा कि विधानसभा स्पीकर ने उनको और बाकी सभी विधायकों को आश्वासन दिया है कि उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि उन्होंने इस्तीफे को लेकर कोई भी शर्त नहीं रखी थी, लेकिन जिस तरीके से धमकियां मिल रही थी उससे वे खुद को दबाव में महसूस कर रहे थे, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष के आश्वासन के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया.
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि सुरेंदर पंवार ने 14 जुलाई को मुझसे कहा था कि वे परिवारिक कारणों से विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना चाहते हैं. जिसके बाद उन्होंने मुझे ई-मेल भी किया और व्यक्तिगत तौर पर पत्र भी भेजा. जिसके बाद मैंने इनसे गुजारिश की थी कि एक बार भी आकर मुलाकात कर लें. वहीं, आज जब मिलने आए तो उसके बाद उन्होंने आज अपना इस्तीफा वापस लेने संबंधी पत्र मुझे दिया है, इस पर हम कानूनी राय लेंगे.
विधानसभा स्पीकर ने कहा कि जो पंवार ने (Congress MLA Surender Panwar resigns) इस्तीफा दिया था उसमें उन्होंने कोई भी शर्त नहीं रखी थी. हालांकि उन्होंने जो इस्तीफा वापस लिया है उसमें इन्होंने परिवारिक सुरक्षा का हवाला दिया है. इस को हमारी ओर से एग्जामिन किया जाएगा. अब इनका इस्तीफा मेरे पास है और इस विषय पर हम कानूनी राय लेने के बाद ही कोई कदम आगे उठाएंगे. इसके साथ ही ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि विधायकों को जो धमकियां मिल रही है वह बहुत ही गंभीर विषय है.