चंडीगढ़: योग दिवस के मौके पर भिवानी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ी घोषणा की है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि सेना से वापस आने वाले अग्निवीरों को हरियाणा में नौकरी की गारंटी (Job Guarantee to Agniveers in Haryana) दी जायेगी. उन्होंने कहा है कि ग्रुप सी की नौकरी हो या फिर हरियाणा पुलिस की. जो भी अग्निवीर सेना से वापस आकर हरियाणा सरकार में नौकरी करना चाहेगा उसको नौकरी दी जाएगी. सीएम मनोहर लाल के बयान पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है.
कांग्रेस पार्टी के विधायक शमशेर गोगी का कहना है कि मुख्यमंत्री की ये घोषणा सिर्फ घोषणा मात्र है. उन्होंने कहा कि जब तक अग्निवीर सेना से वापस आएंगे तो क्या खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल उस समय तक मुख्यमंत्री रहेंगे. यानी उनका कहना है कि जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद उस वक्त मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे तो नौकरी की गारंटी कैसे दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह तो अंधभक्त हैं ऊपर से जो भी फरमान आता है उसके सामने नतमस्तक हो जाते हैं. यह लोग देश को बर्बाद करना चाहते हैं.