चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन राज्यपाल अभिभाषण पर संतोषजनक जवाब न मिलने के चलते निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने भाजपा को दिए समर्थन वापसी का ऐलान कर दिया. बलराज कुंडू ने समर्थन वापसी का ऐलान किया तो इस पर विपक्षी पार्टियों के विधायक भी सरकार पर हमलावर हो गए हैं.
कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने कहा कि बलराज कुंडू ने आंकड़ों सहित घोटाला उजागर किया था और इस मामले में उन्हें जबरदस्त आघात पहुंचा है, यही कारण है कि उन्होंने समर्थन वापसी का ऐलान कर दिया. किरण चौधरी ने कहा कि कुंडू ने तथ्य पेश किए गए थे उसके बावजूद हरियाणा के मुख्यमंत्री ने इस मामले में क्लीन चिट दे दी. जो विधायक सरकार को समर्थन दे रहा हो और विधानसभा में उसे यह कह दिया जाए कि हम क्लीन चिट देते हैं, इससे उन्हें आघात पहुंचता ही है.
ये भी पढ़ें-सोनीपत: जाखोली गांव में हुई हत्या के मामले में 12 आरोपियों को उम्रकैद की सजा