चंडीगढ़:हरियाणा के कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अजय माकन मंगलवार को अपना नामांकन (Ajay Maken nomination for rajya sabha) दाखिल करेंगे. सोमवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई. इस बैठक में हरियाणा के नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा प्रभारी विवेक बंसल मौजूद रहे. कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार अजय माकन ने बैठक में विधायकों से औपचारिक मुलाकात की. मंगलवार 31 मई को राज्यसभा के चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन है.
माकन ने कहा कि वह दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ मिलकर हरियाणा के मुद्दों को लेकर संघर्ष करेंगे. अब संसद में दीपेंद्र और उनके मिलने से हरियाणा की ताकत एक और एक ग्यारह हो जायेगी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अजय माकन को राज्यसभा में हरियाणा की ओर से उम्मीदवार बनाए जाने का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह 11 बजे अजय माकन का नामांकन भरा जाएगा. विवेक बंसल माकन की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए. कुलदीप बिश्नोई को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने बताया कि बिश्नोई निश्चित तौर पर माकन के समर्थन में वोट करेंगे. अजय माकन ने भी हरियाणा के सभी 90 विधायकों से समर्थन और वोट की अपील की है.
कांग्रेस की इस विधायक दल की बैठक में कुलदीप बिश्नोई शामिल नहीं हुए थे. जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सवाल कुलदीप बिश्नोई से पूछा जाना चाहिए कि वे बैठक में क्यों नहीं आए. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग अजय माकन को बाहरी व्यक्ति कह रहे हैं वो बताएं कि भाजपा ने दुष्यंत कुमार गौतम को भी राज्यसभा भेजा था तब वह उन्हें बाहरी व्यक्ति क्यों नहीं लगे.