चंडीगढ़:हरियाणा कांग्रेस के विधायक दल की बैठक (Congress Legislature Party meeting) पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में तमाम मुद्दों को लेकर मंथन किया गया. बैठक में कांग्रेस ने मानसून सत्र के दौरान सरकार को सदन के अंदर घेरने की रणनीति भी तैयार की. विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इस सत्र में भी हम कानून व्यवस्था के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लेकर आएंगे.
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि बेरोजगारी और अवैध खनन को लेकर भी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव कांग्रेस सदन के अंदर लायेगी. साथ ही अग्निपथ स्कीम समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की मांग की जायेगी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मानसून सत्र के लिए कम से कम 15 दिन का समय निर्धारित होना चाहिए. हुड्डा ने कहा कि बिजनेस एडवायजरी कमेटी (बीएसी) की बैठक में सत्र की अवधि ज्यादा रखने की मांग कांग्रेस की तरफ से की जायेगी.
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने प्रदेश में बारिश के बाद कई जिलों में जलभराव की स्थिति को लेकर कहा कि वह इस मुद्दे को भी सदन में उठायेंगे. जिन इलाकों में फसल खराब हुई है किसानों को उसका मुआवजा दिया जाना चाहिए. जननायक जनता पार्टी द्वारा एक भी व्यक्ति की पेंशन नहीं काटे जाने के सवाल पर हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में 4 लाख 76 हजार से अधिक बुजुर्गों की पेंशन काटी गई है. हमारी सरकार में सेल्फ डिक्लेरेशन के आधार पर वृद्धावस्था पेंशन दी जाती थी. अगर प्रदेश में उनकी सरकार आती है तो फिर से self-declaration के आधार पर ही पेंशन दी जायेगी.