चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 84 उम्मीदवारों की पहली सूची देर रात जारी कर दी. कांग्रेस की पहली सूची में रेणुका बिश्नोई को छोड़कर सभी मौजूदा विधायकों को टिकट दिए हैं. आपको बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने ये वादा किया था कि विधानसभा चुनाव में किसी भी सिटिंग एमएलए का टिकट नहीं काटा जाएगा. लेकिन कांग्रेस ने मौजूदा 17 विधायकों में से सिर्फ 16 को ही टिकट दिया है. जिसमें रेणुका बिश्नोई का नाम नहीं है.
कांग्रेस देगी टिकट या करेगी विश्वासघात?
हालांकि कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि रेणुका को हिसार जिले में बरवाला सीट से ही टिकट मिल सकता है, लेकिन ये कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि कांग्रेस इन्हें टिकट देती है या फिर किनारे कर देती है.