हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस ने सभी पदों से किया बर्खास्त, राज्यसभा चुनाव में की थी क्रॉस वोटिंग - kuldeep bishnoi expelled from congress

हरियाणा राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने के आरोप में आदमपुर से कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस ने पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है. (kuldeep bishnoi expelled from congress) है. राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) में क्रॉस वोटिंग करने के कारण पार्टी ने ये कार्रवाई की है.

kuldeep bishnoi
kuldeep bishnoi

By

Published : Jun 11, 2022, 1:16 PM IST

Updated : Jun 11, 2022, 6:56 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा में राज्यसभा चुनाव (Haryana Rajya Sabha Election) के नतीजों का असर दिखने लगा है. हरियाणा में एक वोट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की हार के बाद पार्टी में हलचल बढ़ गई है. कांग्रेस ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कुलदीप बिश्नोई पर को सभी पदों से बर्खास्त (kuldeep bishnoi expelled from congress) कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की तरफ से हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष को कुलदीप बिश्नोई की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश भी की जाएगी. गौरतलब है कि कुलदीप बिश्नोई CWC के भी सदस्य थे.

क्यों गिर सकती है बिश्नोई पर गाज- दरअसल कहा जा रहा है कि शुक्रवार को हुए राज्यसभा चुनावों की वोटिंग के दौरान कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने क्रॉस वोटिंग की और कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन की बजाय निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को वोट (kartikeya Sharma beats Ajay Maken) दिया. जब नतीजे आए तो दोनों के बीच हार-जीत का अंतर सिर्फ एक वोट का था. अगर कुलदीप बिश्नोई का वोट अजय माकन को मिलता तो माकन की जीत पक्की (Ajay Maken lost Rajya Sabha Election) थी. नतीजों के बाद कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi Tweet) ने एक ट्वीट भी किया है, जिसे राज्यसभा चुनाव के नतीजों (Rajya Sabha Election result) और उनके द्वारा की गई क्रॉस वोटिंग से जोड़कर देखा जा रहा है.

कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं बिश्नोई-बीते दिनों हरियाणा कांग्रेस में हुए बदलाव से पहले कुलदीप बिश्नोई प्रदेश अध्यक्ष की रेस में शामिल थे. उन्हें इस पद का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा था लेकिन आलाकमान ने पूर्व विधायक उदय भान को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंप दी और श्रुति चौधरी, राम किशन गुर्जर, जितेंद्र भारद्वाज और सुरेश गुप्ता के रूप में चार कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिए. कुलदीप बिश्नोई के अरमान धरे के धरे रह गए और सियासी जानकार इसकी वजह हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की लॉबिंग को मानते हैं. हुड्डा और बिश्नोई भले एक पार्टी में हों लेकिन वो एक-दूसरे के कितने साथ रहे हैं, ये किसी से छिपा नहीं है.

बिश्नोई ने कहा था अंतर आत्मा की आवाज सुनकर करूंगा वोट-राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) में वोटिंग को लेकर बिश्नोई ने साफ कह दिया था कि वो किसी के कहने पर वोट नहीं देंगे बल्कि अपनी अंतर आत्मा की आवाज सुनकर मतदान (Kuldeep Bishnoi on Rajya Sabha Election) करेंगे. बिश्नोई राज्यसभा चुनाव को लेकर हुई कांग्रेस की बैठकों में भी नहीं शामिल हुए और ना ही रायपुर गए, जहां कांग्रेस के सभी विधायकों को एक हफ्ते तक रखा गया था. इससे पहले गुरुग्राम में बिश्नोई और सीएम मनोहर लाल की मुलाकात की एक तस्वीर भी सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी थी. खासकर राज्यसभा चुनाव से ऐन पहले इस मुलाकात के कई मायने भी निकाले गए. राज्यसभा चुनाव में उनके एक वोट की वजह से अजय माकन राज्यसभा नहीं पहुंच सके. ऐसे में पार्टी की कुलदीप बिश्नोई पर एक्शन की मांग (action against Kuldeep Bishnoi) उठ रही है.

ये भी पढ़ें : नतीजों के बाद कुलदीप बिश्नोई का ट्वीट 'फन कुचलने का हुनर आता है मुझे'

Last Updated : Jun 11, 2022, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details