हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा रोडवेज की बसों में छात्र बस पास महंगा होने पर भड़की कांग्रेस

हरियाणा रोडवेज की बसों में हरियाणा सरकार द्वारा 'छात्र बस पास' किरायों में 47% वृद्धि कर दी गई है. जिसको लेकर कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कठोर निंदा करते हुए कहा कि हम इसको तुरंत वापस लिए जाने की मांग करते हैं.

47% increase in student bus pass fares in Haryana Roadways buses
47% increase in student bus pass fares in Haryana Roadways buses

By

Published : Dec 23, 2020, 1:40 PM IST

चंडीगढ़: कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार द्वारा 'छात्र बस पास' किरायों में 47% वृद्धि की हम कठोर निंदा करते हैं. हम इसको तुरंत वापस लिए जाने की मांग करते हैं. इस वृद्धि से स्कूल,कॉलेज,विश्वविद्यालय, पॉलीटेक्निक संस्थानों में जाने वाले एक लाख से ज्यादा छात्र प्रभावित होंगे और उनकी शिक्षा महंगी हो जाएगी.

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने छात्रों को बड़ा झटका दिया है. वहीं छात्राओं को मिली राहत जारी रहेगी. दरअसल, रोडवेज की बसों में सफर करने के लिए छात्रों को अब बढ़ा हुआ किराया देना होगा. मई 2020 में प्रति किलोमीटर किराए में 15 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी. अब यह मासिक बस पास पर भी लागू होगी.

ऐसे में छात्रों को हर महीने 16 से लेकर 192 रुपए तक अतिरिक्त देने होंगे. वहीं छात्राएं पहले की तरह मुफ्त यात्रा करती रहेंगी. इससे एक लाख से अधिक छात्र प्रभावित होंगे. बता दें कि साल 2016 में भी छात्रों के लिए बस पास का शुल्क बढ़ाया गया था और अब 2020 में बढ़ाया गया है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा कैबिनेट की बैठक जारी, ये अहम प्रस्ताव हो सकते हैं पास

नए नियमों के अनुसार, अब छात्रों को 51 से 60 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 408 रुपए के बजाय 600 रुपए, 26 से 30 किमी के लिए 204 रुपए की जगह 300, 31 से 40 किमी किलोमीटर के लिए 272 रुपए की जगह 400 तथा 41 से 50 किलोमीटर जाने के लिए 340 की जगह 500 रुपए खर्च करने पड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details