चंडीगढ़: एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. नगर निगम चंडीगढ़ ने अपनी गलती मानते हुए 24 हजार पेड़ों के पास रखे कंक्रीट ब्लॉक को हटवाने का फैसला लिया है.
24 हजार पेड़ों के पास रखे गए थे कंक्रीट ब्लॉक
दरअसल 1 दिन पहले यानी की 10 जुलाई को ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था कि कैसे चंडीगढ़ नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा वहां के पेड़ों को उठाना पड़ रहा है. नगर निगम ने 24 हजार पेड़ों के आसपास कंक्रीट के ब्लॉक लगवा दिए थे. जिसकी वजह से पेड़ों की जड़ों में हवा और पानी का पहुंचना बंद हो गया. कई पेड़ तो ऐसे भी थे जो सूख गए थे और कई पेड़ सूखने के कगार पर थे.