चंडीगढ़: देश भर में दशहरे की धूम देखने को मिल रही है. बात करें चंडीगढ़ की तो यहां दुनिया का सबसे बड़ा रावण दहन के लिए रखा गया है. ये रावण 221 फीट ऊंचा है. इस रावण को खड़ा करने में करीब 12 घंटे का वक्त लगा. इसे चंडीगढ़ की धनास कॉलोनी के परेड ग्राउंड में खड़ा कर दिया गया है. जिसका आज दहन किया जाएगा.
- 221 फीट ऊंचे रावण को खड़ा करने के लिए जहां दो क्रेन व एक जेसीबी मशीन की मदद ली गई
- 150 लोगों को इसमें मदद के लिए लगना पड़ा
- करीब 70 क्विंटल वजन वाले इस रावण के पुतले के बेस को सेट करने में ही तीन घंटे का वक्त लग गया
- रावण के पुतले की सुरक्षा के लिए चारों तरफ 500 फीट की बाउंड्री तैयार की गई है
- इसके अतिरिक्त 40-50 व्यक्ति भी रात में इसकी सुरक्षा करते थे
रावण की 40 फीट लंबी जूती
रावण के पुतले की जो जूती है वो करीब 40 फीट लंबी है. एक जूती को उठाने में 11-12 लोगों को लगना पड़ता है. इसका डिजाइन भी काफी सुंदर है. जिसे लोहे और बांस की मदद से आकर्षक लुक दिया जा रहा है.
दो क्विंटल की है रावण की तलवार
रावण की तलवार करीब 12 फीट की है, इसकी लंबाई 55 फीट और वजन करीब दो क्विंटल है. इसे विशेष तौर पर तैयार किया गया है.