हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

खेलो इंडिया गेम्स-2021: खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देंगे- सीएम

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2021' में खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने देंगे.

cm monohal lal reaction on Khelo India Youth Games 2021
cm monohal lal reaction on Khelo India Youth Games 2021

By

Published : Jul 25, 2020, 11:09 PM IST

चंडीगढ़: 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2021' के चौथे संस्करण का आयोजन पंचकूला में किया जाएगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि गेम्स के लिए 10 हजार खिलाड़ियों के पहुंचने के अनुमान के तहत किसी भी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी.

'खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2021' की घोषणा केंद्रीय खेल और युवा मामले राज्य मंत्री ने शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ डिजिटल माध्यम से बातचीत करने के दौरान की. मुख्यमंत्री ने धन्यवाद प्रकट करते हुए विश्वाश दिलाया कि गेम्स के लिए 10 हजार खिलाड़ियों के पहुंचने के अनुमान के तहत किसी भी तरह की कमी नहीं रहने दी जाएगी.

हरियाणा करेगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2021 की मेजबानी, देखें वीडियो

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे खिलाड़ी केवल पदक के लिए नहीं बल्कि राज्य और देश की मिट्टी के गौरव के लिए खेलते हैं. मुख्यमंत्री ने केंद्रीय राज्य मंत्री किरेन रिजीजू को आश्वस्त किया कि पंचकूला खेलो इंडिया यूथ गेम्स -2021 की मेजबानी के लिए उपयुक्त है. हरियाणा विभिन्न खेलों के आयोजन के लिए आवश्यक मापदंडों के साथ खेल के बुनियादी ढांचे और उपकरणों सहित उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. देश भर से भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पर्याप्त आवासीय और अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

प्रदेश के खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा देश के लिए अधिक से अधिक पदक जीतने में हमेशा अग्रणी रहा है और अब जब राज्य खेलो इंडिया गेम्स जैसे बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, तो ये निश्चित रूप से खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करेगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा BJP के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details