चंडीगढ़:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को चंडीगढ़ के हरियाणा निवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कोविड-19 के दौरान सरकार के प्रयासों के संबंध में पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान 16 लाख लोगों को 4000 से 5000 रुपये तक की वित्तीय सहायता सरकार की ओर से मुहैया करवाई गई है.
सीएम ने कहा कि वित्तीय सहायता मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत और भवन निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से पहुंचाई गई है. सीएम ने कहा कि इसी प्रकार, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत भी लोगों को राहत दी जा रही है और नवम्बर महीने तक जरूरतमंदों को मुफ्त राशन दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 एक वैश्विक आपदा है, किसी देश और प्रदेश की आपदा नहीं है. मुख्यमंत्री ने इस बात की भी जानकारी दी कि राजस्व प्राप्तियां कोविड-19 के बाद पिछले साल की तुलना में 95 प्रतिशत तक पहुंच गई हैं, जो जुलाई में लगभग बराबर होने की सम्भावना है.