हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

राज्य की सभी रेहड़ी मार्केट होगी पक्की, सीएम मनोहर ने अंत्योदय मार्केट का किया शिलान्यास - Antyodaya Market foundation

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि छोटे व्यापारियों के नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना लागू की गई है. इस योजना के तहत व्यापारियों को सामान्य बीमा दर पर आग, बाढ़ जैसे हालात से हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी.

Antyodaya Market foundation
मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना

By

Published : Oct 1, 2022, 12:47 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा की है कि छोटे व्यापारियों के नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना (Mukhyamantri Vyapari Kshatipurti Beema Yojana ) लागू की गई है. इस योजना के तहत व्यापारियों को सामान्य बीमा दर पर आग, बाढ़ जैसी आपात स्थिति में हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी. शुक्रवार को सीएम मनोहर लाल पंचकूला पहुंचे. पंचकूला के सेक्टर-9 में उन्होंने छोटे व्यापारियों के लिए रेहड़ी बाजार पुनर्वास योजना का शुभारंभ किया. सीएम ने अंत्योदय मार्केट का भी शिलान्यास (Antyodaya Market foundation) किया.

राज्य की सभी रेहड़ी मार्केट होगी पक्की: मुख्यमंत्री ने घोषणा कि की भविष्य में किसी भी छोटे व्यापारी को इस तरह का दंश को न झेलना पड़े, इसके लिए गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित राज्य की सभी रेहड़ी मार्केट को पक्के बूथ बनाकर अलॉट किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पंचकूला की सेक्टर 7, 11 और 17 में भी रेहड़ी मार्केट के पक्के बूथ बनाकर दिए जाएंगे. सीएम ने कहा कि इस योजना के तहत छोटे व्यापारियों को एचएसवीपी की ओर से मार्केट रेट में 25 प्रतिशत की रियायत भी प्रदान की जाएगी, लेकिन यह छूट कब्जाधारियों पर लागू नहीं होगी.

रेहड़ी बाजार पुनर्वास योजना का शुभारंभ

उन्होंने कहा कि मार्केट रेट के मुताबिक एक बूथ का रेट लगभग 17 लाख रुपए बनता है, लेकिन प्राधिकरण की रियायत के बाद 63 स्क्वेयर फीट के बूथ की लगभग 13 लाख रुपए कीमत होगी और इस पर सेंट्रल बैंक की ओर से 75 प्रतिशत ऋण की सुविधा भी प्रदान की जाएगी. इस प्रकार हर अलॉटी की भरपूर मदद की जा रही है. यदि बूथ धारक इस राशि को 180 दिन में जमा करा देगा तो उसे ब्याज की पूरी छूट दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस मार्केट में फुटपाथ, बिजली और अन्य संसाधनों पर प्राधिकरण की ओर से 50 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी.

व्यापारी जीएसटी रजिस्टर करवाएं: उन्होंने कहा कि लघु व्यापारियों को जीएसटी में रजिस्टर जरूर करवाना चाहिए. अगर व्यापारियों का कम जीएसटी भी बनता है तब भी उन्हें रजिस्टर करवाना चाहिए. सीएम मनोहर ने कहा कि बीते माह देश में एक लाख पचास हजार करोड़ रुपए से ऊपर का राजस्व एकत्र हुआ है.

सरकार अंत्योदय की भावना से कार्य कर रही:सीएम मनोहर ने कहा किहरियाणा सरकार अंत्योदय के उत्थान की भावना से कार्य कर रही है, जिससे पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का भला हो सके. उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत सबसे पहला अधिकार जरूरतमंद व्यक्ति का है. ऐसे परिवारों के लिए परिवार पहचान पत्र के माध्यम से रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है. अब तक मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के तहत 30 हजार परिवारों ने अपने रोजगार के कार्य शुरू किए हैं. इसलिए पंचकूला की इस मार्केट का नाम भी अंत्योदय रखा गया है.

यह भी पढ़ें-सीएम ने की खरीफ विपणन सीजन-2022-23 की तैयारियों की समीक्षा बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details