चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग को अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में नेताओं की रैलियां लगातार हो रही हैं. इसी कड़ी में हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के प्रचार में जुटे सीएम मनोहर लाल खट्टर आज कई जनसभाएं करेंगे
सीएम मनोहर लाल की ताबड़तोड़ रैलियां
सीएम मनोहर लाल खट्टर सोनीपत के राई में जनता को संबोधित किया. राई की जनसभा के बाद सीएम खट्टर अपनी अगली जनसभा के लिए निकल चुके हैं. जहां वो कुरूक्षेत्र और गुरुग्राम में जनता को संबोधित करेंगे और अगले पांच साल के लिए आशीर्वाद लेंगे. इतना ही नहीं अपनी जनसभाओं के जरिए मनोहर लाल समाज को अपने 5 सालों में किए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड भी सौपेंगे.
सीएम के संबोधन की मुख्य बातें
- 'देश पहले मैं बाद में'
- 'हमने 5 साल जनता को परिवार समझकर सेवा की'
- मोदी जी ने कहा की न खाऊंगा न खाने दूंगा-सीएम
- 'सीएम ने प्रत्याशियों के लिए जनसमर्थन की मांग की'
जानें आज कहां-कहां है सीएम का कार्यक्रम
- 12.30 बजे थीम पार्क, कुरुक्षेत्र में सीएम खट्टर की जनसभा
- 4 बजे सीएम पटौदी के जमालपुर में करेंगे रैली
- शाम 6 बजे कांकरौला गांव में करेंगे रैली
- रात 8 बजे गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी में सीएम खट्टर की जनसभा
आज पीएम मोदी की भी रैली
वहीं हरियाणा का चुनावी रण फतह करने के लिए बीजेपी के सबसे महारथी पीएम नरेंद्र मोदी आज दूसरे दिन भी लोगों को साधने की कोशिश करेंगे. पीएम मोदी आज कुरुक्षेत्र व दादरी, वहीं 18 अक्टूबर को हिसार में जनता को नमो मंत्र देंगे.
21 अक्तूबर को हरियाणा में होगा मतदान
आपको बता दें कि हरियाणा में 90 सीटों के लिए मतदान 21 अक्तूबर को होगा. चुनाव का रिजल्ट 24अक्तूबर को आएगा. हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल दो नवंबर को खत्म हो रहा है. प्रचार के लिए हरियाणा में कई स्टार प्रचारक भी मोर्चा संभाले हुए हैं.
ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में बागियों को सीएम का कड़ा संदेश, बोले- अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी