चंडीगढ़: 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. सत्ता दल बीजेपी भी सिरसा पर अपना दांव खेलने की कोशिश कर रही है. सीएम खट्टर आज हरियाणा में पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
- जींद जिले के उचाना के विस्तार मंडी में सीएम की जनसभा
- सिरसा के कालांवली में नई अनाज मंडी में सीएम की जनसभा
- सिरसा के डबवाली में सीएम मनोहर लाल की जनसभा
- सोनीपत के खरखोदा में सीएम खट्टर का कार्यक्रम
- करनाल के नीलोखेड़ी में भी सीएम करेंगे जनसभा
सीएम खट्टर के साथ सिरसा पर केंद्रीय नेतृत्व का फोकस
जहां सीएम खट्टर सिरसा की सभी विधानसभाओं पर जोर दे रहें हैं. वहीं केंद्रीय नेतृत्व का भी इन सीटों पर फोकस है. प्रदेश की सबसे हॉट सीटों में शुमार इनेलो का गढ़ माने जाने वाली ऐलनाबाद सीट पर 14 अक्टूबर को देश के गृहमंत्री अमित शाह प्रत्याशी पवन बेनीवाल के समर्थन में जनसभा करने आ रहे हैं.
त्रिकोणीय मुकाबले वाली इस सीट पर पूरे प्रदेशवासियों की नजर है. यहां पर इनेलो से अभय सिंह चौटाला खुद चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस से भरत सिंह बेनीवाल मैदान में हैं और बीजेपी की ओर से पवन बेनीवाल इस बार इनेलो का गढ़ ढहाने के लिए मजबूती से मैदान में उतरे हुए हैं.