चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में अपना रूटीन चेकअप कराने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से हल्की खांसी आ रही थी जिसको लेकर डॉक्टर से संपर्क किया था. उन्होंने बताया कि उनकी रिपोर्ट नॉर्मल है.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि हरियाणा में कोरोना की स्थिति अब काफी नॉर्मल है. एक समय था जब कोरोना के मरीज 1,16,000 के ऊपर पहुंच गए थे, लेकिन राज्य सरकार ने पूरी मुस्तैदी के साथ इतना काम किया कि कोरोना आज नियंत्रण में है.
खांसी की शिकायत के बाद सीएम खट्टर चेकअप कराने पहुंचे अस्पताल ये भी पढ़ें-हरियाणा में कोरोना से 43 बिजली कर्मचारियों की मौत, 900 हुए पॉजिटिव
सीएम खट्टर ने कहा कि हरियाणा में ब्लैक फंगस की बीमारी वर्तमान में कुछ ज्यादा फैल रही है जिसको नियंत्रित करने के लिए लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम काम कर रही है. उम्मीद है कि जल्द ही इसे कंट्रोल कर लिया जाएगा.
किसानों को लेकर उन्होंने कहा कि हरियाणा से बहुत सारे किसान दिल्ली बॉर्डर पर तीन कृषि कानून को रद्द करवाने के लिए धरने पर बैठे हैं और 26 मई को ब्लैक डे मनाने का फैसला किया है. उनकी ओर से किसानों से यही अपील की जा रही है कि वह ऐसी महामारी में इस तरह का कदम ना उठाएं जिससे कोरोना के मामले बढ़ें.
ये भी पढ़ें-EXCLUSIVE: किसान नेता राकेश टिकैत ने समझाया 'जिंदा है तो दिल्ली आजा' नारे का असली मतलब