चंडीगढ़: हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि दूसरे कार्यकाल की ये पहली बैठक थी. चुनाव के चलते काफी समय से खरीद नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि बैठक में 37 आइटम थी जिसमें एजुकेशन, स्पोर्ट्स, पॉवर डिपार्टमेंट और रोडवेज समेत कई विभागों की अहम खरीद को मंजूरी दी गई.
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 या 3 को छोड़कर सभी पर सहमति कर ली गई है. उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट विभाग में पुलिस की बस खरीदने का मामला था. बी-4 के वाहन खरीदने को मंजूरी दी है. बी-4 के वाहन 31 मार्च तक स्टैंडर्ड पर चलेंगे, उसके बाद नई टेक्नॉलॉजी की बसें चलेंगी.
चंडीगढ़ में हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक के बाद सुनिए सीएम ने क्या कहा. ये भी पढ़ें- युद्ध की धमकियां देने वाले पाक को विज की चेतावनी, कहा- पिछली बार से होगा ज्यादा बुरा हाल
वहीं झारखंड के चुनावी नतीजों पर सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में मैंडेट को स्वीकार करना समय की आवश्यकता होती है. जो मैंडेट आया है पार्टी उसको स्वीकार करेगी. बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन ने 81 में से 47 सीटें जीत ली हैं और बीजेपी मात्र 25 सीट जीत पाई है.
चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मुद्दा एक बार फिर गरमा रहा है इसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि नॉर्दन जोन काउंसिल की बैठक में जो फैसला नाम को लेकर किया जा चुका है. इसमें विवाद का कोई विषय नहीं है. गौरतलब है कि एक बार फिर चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मामला उठने लगा. चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर भी एयरपोर्ट का नाम चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट ही होने का बयान दे चुके हैं. ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी स्पष्ट किया है कि नाम को लेकर कोई विवाद नहीं है.
ये भी पढ़ें- सोनिया और प्रियंका गांधी पर देश में नफरत फैलाने का मुकदमा दर्ज होना चाहिए: अनिल विज