चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया को लेकर बयान आया है. उन्होंने कहा है कि सब व्यवस्थाएं सही चल रही हैं. बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) को तालाबंदी की ओर ले जा रही है.
सब व्यवस्थाएं सही चल रही हैं- सीएम
इस पर सवाल पूछे जाने पर सीएम खट्टर ने कहा कि इस बार भी 63 लाख मीट्रिक टन की खरीद एफसीआई ने की है. सब व्यवस्थाएं सही चल रही हैं किसी भी प्रकार का उसमें कुछ गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि सिर्फ कुछ मिलर्स की शिकायत मिली थी. उनकी फिजिकल वेरिफिकेशन करवाई है. कुछ मिलों में धान की मात्रा कम ज्यादा मिली है. उन्होंने कहा कि अभी 10 दिन का समय और दिया गया है उसके बाद फिर वेरिफिकेशन होगी और उसके बाद कुछ गलत पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी.
FCI कभी भी डूब सकती है- सुरजेवाला
बता दें कि रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि सरकार की खरीद एजेंसी एफसीआई 2 लाख 65 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के घाटे में चल रही है और कभी भी एजेंसी डूब सकती है. रणदीप सुरजेवाला ने ये भी कहा कि एजेंसी अपना काम चलाने के लिए मुंबई स्टॉक एक्सचेंज से 8,000 करोड़ रुपये के बॉन्ड भी उठा चुकी है.