चंडीगढ़:प्रदेश मेंप्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने का राज्य सरकार का फैसला न केवल किसानों की आय को (Promoting Natural Farming In Haryana) बढ़ाएगा, बल्कि देश व राज्य के लोगों के स्वास्थ्य में भी सुधार लाएगा और साथ ही भूमि की उर्वरक शक्ति भी बढ़ाएगा. यह बात हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal Khattar) ने चंडीगढ़ में प्राकृतिक खेती कार्यक्रम के कार्यान्वयन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की करते हुए कही. मुख्यमंत्री ने मृदा स्वास्थ्य जांच पर विशेष जोर देते हुए सत्यापित प्रयोगशालाओं के माध्यम से प्राकृतिक खेती के प्रमाणीकरण पर बल (Manohar Lal Promoting Natural Farming) दिया.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ऐसी प्रयोगशालाओं को बढ़ाने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए, जो तर्कसंगत शुल्क पर इस तरह की मिट्टी की जांच करेंगी. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती की प्रामाणिकता बरकरार रहनी चाहिए और राज्य के नागरिकों को वास्तविक प्राकृतिक उत्पाद मिलनी चाहिए. बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल भी उपस्थित (Manohar Lal on Natural Farming) थे. गुजरात के राज्यपाल ने विभिन्न राज्यों में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की पहल शुरू की है. इस पहल को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार ने हाल ही में हरियाणा विधानसभा में पेश किये गए बजट सत्र में भी इसके लिए बजट का विशेष प्रावधान किया है.