हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कोरोना से बचने के लिए ऐसे बनाएं घर पर मास्क, सीएम खट्टर ने शेयर किया वीडियो - cm manohar lal khattar

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से घर पर मास्क बनाने का तरीका बताने वाला एक वीडियो शेयर किया है. कोरोना से बचाव के लिए जानकार ने मास्क पहनने की हिदायत दे रहे हैं.

cm manohar lal khattar s
मनोहर लाल खट्टर, सीएम

By

Published : Apr 16, 2020, 5:30 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 5:41 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. शेयर किए गए वीडियो में घर पर बैठ कर मास्क बनाने का तरीका बताया गया है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को अपने सोशल मीडियो अकाउंट ट्वीटर से वीडियो शेयर किया. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि, 'इस वीडियो के माध्यम से आप घर पर बैठकर मास्क कैसे बना सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी मिल जाएगी.' सीएम ने आगे लिखा कि, 'घर पर मास्क बनाकर हम स्वयं की और समाज की सुरक्षा कर सकते हैं.'

वहीं सीएम ने जनता को मास्क के प्रति जागरूक करने के लिए ट्वीटर पर अपनी तस्वीर बदल दी है. उन्होंने अब जो तस्वीर लगाई है. उसमें वो गमछे से मुंह को ढके हुए हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को देश को संबोधित करते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला किया. पीएम ने अपने संबोधन में देशवासियों को कोरोना से जंग जीतने के लिए घर पर बने मास्क का इस्तेमाल करने की भी अपील की. कोरोना से बचाव के लिए जानकार मास्क पहनने की हिदायत दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर सरकार पर बरसे सुरजेवाला, बोले-लॉकडाउनसे नहीं टेस्टिंग से बनेगा काम

Last Updated : Apr 16, 2020, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details