हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

किलोमीटर स्कीम वापस नहीं होगी, हड़ताल न करें रोडवेज कर्मचारी- सीएम - हरियाणा रोडवेज हड़ताल

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रोडवेज कर्मचारियों की प्रस्तावित हड़ताल पर कहा है कि हरियाणा परिवहन विभाग में किलोमीटर स्कीम लागू होकर रहेगी, विभाग के कर्मचारियों से आह्वान है कि वे हड़ताल न करें.

manohar lal khattar on roadways strike
manohar lal khattar on roadways strike

By

Published : Jan 3, 2020, 9:20 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने किलोमीटर स्कीम लागू करने का विरोध करते हुए 7 और 8 जनवरी को प्रदेशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है. वहीं कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम मनोहर लाल ने रोडवेज कर्मचारियों से हड़ताल न करने का आह्वान किया है.

सीएम खट्टर ने कहा कि हरियाणा परिवहन विभाग में किलोमीटर लागू होकर रहेगी, विभाग के कर्मचारी हड़ताल न करें. कर्मचारियों को हड़ताल करने से रोकने के लिए बातचीत चल रही है, हो सकता है कर्मचारी मान जाएं.

रोडवेज कर्मचारियों को सीएम की दो टूक, सुनिए क्या कहा सीएम मनोहर लाल ने.

बता दें कि हरियाणा रोडवेज की हड़ताल किलोमीटर स्कीम रद्द करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर 7 और 8 जनवरी को होगी. यह हड़ताल अनिश्चितकालीन भी हो सकती है, जिसका निर्णय तालमेल कमेटी द्वारा लिया जाएगा. हड़ताल में दूसरे विभागों के कर्मचारियों का भी समर्थन लिया जाएगा. रोडवेज कर्मचारियों के प्रदर्शन में सीटू, एसकेएस, किसान सभा, आशा वर्कर्स, हेमसा सहित कई संगठनों ने भी समर्थन दिया है.

ये भी पढ़िए: सावित्रीबाई फुले को प्ररेणा मान टोहाना में खोला गया स्कूल, पढ़े-लिखे युवा दे रहे मुफ्त शिक्षा

ABOUT THE AUTHOR

...view details