हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रूस के दौरे पर सीएम मनोहर लाल, तलाशेंगे हरियाणा में निवेश की संभावनाएं - मुख्यमंत्री मनोहर लाल की रूस यात्रा

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में . हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल समेत पांच प्रदेशों के मुख्यमंत्री रूस की यात्रा पर रवाना हो गए हैं.

manohar lal khattar

By

Published : Aug 11, 2019, 8:30 AM IST

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शनिवार शाम को रूस की यात्रा पर रवाना हो गए. सीएम 11 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक इस यात्रा पर रहेंगे. रूस की यात्रा पर औद्योगिक एवं व्यापारिक संभावनाएं तलाशने जा रहे हैं.

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल व्लादिवोस्तोक के लिए रवाना हो गया है. प्रतिनिधिमंडल में गोवा, गुजरात, यूपी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल कर रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल में अनेक उद्यमी और कंपनियों के प्रतिनिधि भी हैं. सीएम मनोहर लाल तेल, गैस और रेअर अर्थ सेक्टर का नेतृत्व करेंगे.

सीएम के साथ और कौन-कौन ?

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ हरियाणा सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यापार जगत के कई जाने-माने लोग रूस की यात्रा पर गए हैं. कृषि उद्योग एवं खाद्य प्रसंस्करण, तकनीकी शिक्षा, ऑटोमोबाइल विनिर्माण, रियल एस्टेट, टिंबर और हेल्थ केयर जैसे विभिनन्न क्षेत्रों के 10 से ज्यादा व्यापारी मुख्यमंत्री के साथ रूस गए हैं.

किसके साथ हो सकता है समझौता ?

  • लकड़ी आयात के लिए रूस के सखा(यकटुकीय) के साथ समझौता हो सकता है
  • खाबरोवस्क क्षेत्र के सुदूर प्रांतो के साथ स्वास्थ्य को लेकर समझौता हो सकता है
  • प्रीमोस्क्रीक्राय के साथ शिक्षा और ऑटोमोबाइल में समझौता हो सकता है
  • कामचतकाक्राय के साथ रियल एस्टेट विकास के लिए समझौता हो सकता है

सितंबर में पीएम मोदी रूस जाएंगे

अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दौरे पर जाएंगे. उससे पहले उससे पहले पूर्वी आर्थिक मंच में भाग लेने के लिए की गई रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र की यात्रा के क्रम को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल के नेतृत्व में ये प्रतिनिधिमंडल रूस पहुंचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details