हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

मास्क नहीं पहनने वालों का चालान करने के साथ 5-5 मास्क भी करें वितरित- सीएम - haryana cm order mask distribution

मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए हैं कि मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों पर सख्ती बरते तथा मौके पर ही चालान काट कर उन्हें कम से कम पांच-पांच मास्क वितरित करें.

cm manohar lal khattar meeting on corona virus
cm manohar lal khattar meeting on corona virus

By

Published : Jul 17, 2020, 9:39 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे कोविड-19 के खतरे को देखते हुए अनलॉक-2 में लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने तथा मास्क वितरित करने का एक विशेष अभियान चलाएं. मुख्यमंत्री शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर गठित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के आपदा प्रबंधन ग्रुप की बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को भी निर्देश दिए कि मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों पर सख्ती बरते तथा मौके पर ही चालान काट कर उन्हें कम से कम पांच-पांच मास्क वितरित करें.

शिवरात्रि को लेकर रात में कर्फ्यू का बदला समय

श्रावण महीने की शिवरात्रि को देखते हुए बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया कि कंटेनमेंट जोन को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में मंदिरों में गंगाजल चढ़ाने की अनुमति केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मंदिरों में पूजा के लिए पहले से जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रदान की जाए. दो से पांच व्यक्तियों के समूह को आधा-आधा घंटे के अंतराल पर टोकन सिस्टम से मंदिरों में प्रवेश की अनुमति दी जाए. लॉकडाउन के बाद वर्तमान में, पूरे देश में कर्फ्यू की अवधि रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक है. श्रावण शिवरात्रि की पूजा का समय 19 जुलाई, 2020 शाम 7.19 बजे से शुरू होकर 20 जुलाई, 2020 सुबह 5.30 बजे तक है. इसी के अनुसार लोगों को मंदिरों में जाने की अनुमति दी जाए.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने हरियाणा भवन, नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़कर मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि राज्य में औसतन कोरोना पॉजिटिव दर 5.9 प्रतिशत है जबकि पूरे देश में ये 7.6 प्रतिशत है. इसी प्रकार, हरियाणा की रिकवरी रेट 75 प्रतिशत है जबकि देश में ये 63 प्रतिशत है. इसी प्रकार, मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है. कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 5594 तथा 20 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. इसके अलावा, प्रतिदिन टेस्टिंग रेट भी बढ़ाया गया है.

गुरुग्राम में प्रतिदिन 2400, सोनीपत और फरीदाबाद में 880-880, अंबाला में 472 टेस्ट किया जा रहे हैं. पूरे राज्य में प्रतिदिन 9110 टेस्ट किए जा रहे हैं जिसे बढ़ाकर 12,000 टेस्ट प्रतिदिन तक किया जाएगा. मोबाइल टेस्टिंग की सुविधा भी दी जा रही है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन मरीजों को क्वारंटाइन के बाद या पॉजिटिव के बाद ठीक होने के बाद दोबारा टेस्टिंग के लिए आना होता है तो उनको घर से लाने ले जाने के लिए मुफ्त एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान की जाए.

हरियाणा में 1000 से ज्यादा वेंटिलेटर मौजूद

उन्होंने कहा कि रोहतक में उन्हें शिकायत मिली थी कि दोबारा टेस्टिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मरीजों को अपने वाहनों से आने के लिए कह रहे हैं. बैठक में इस बात की भी जानकारी दी गई कि अभी हाल ही में भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स बेंगलुरू से 100 और वेंटिलेटर प्राप्त हुए हैं. इसके साथ ही वेंटिलेटर की उपलब्धता 1000 से अधिक हो गई है. नए वेंटिलेटर्स को राज्य के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में वितरित किया जाएगा.

यहां खुलेंगे प्लाज्मा बैंक

इसके अलावा, पंचकूला, रोहतक, गुरुग्राम में प्लाज्मा बैंक भी खोले जा रहे हैं. लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है. इसी प्रकार, आयुष विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए किट्स भी बांटी जा रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक रोग प्रतिरोधक आयुष किट्स बांटी जानी चाहिए. इसके लिए आवश्यकता पड़ने पर मुख्यमंत्री कोरोना राहत फंड से अतिरिक्त राशि दी जाएगी.

मुख्यमंत्री को इस बात से भी अवगत करवाया गया कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा शहरों में इलेक्ट्रिक शवदाह की संख्या बढ़ाई जा रही है और ऐसे 15 शवदाह स्थापित करने के लिए कार्य आवंटन किया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बढ़ेगी टेस्टिंग की रफ्तार, सरकार ने 2 लाख एंटीजन टेस्ट किट का दिया ऑर्डर

ABOUT THE AUTHOR

...view details