हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सीएम खट्टर हुए होम क्वारंटाइन, कोरोना संक्रमित मंत्री के आए थे संपर्क में

सीएम मनोहर लाल खट्टर की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि एहतियात के तौर पर सीएम तीन दिन के लिए होम क्वारंटाइन हो गए हैं.

cm manohar lal khattar home quarantined
cm manohar lal khattar home quarantined

By

Published : Aug 20, 2020, 8:33 PM IST

चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल खट्टर ने खुद को तीन दिनों के लिए होम क्वारंटाइन किया है. सीएम खट्टर का कहना है कि मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन एहतियात जरूरी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं पिछले दिनों कई लोगों के संपर्क में आया हूं जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

बता दें कि, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बीते मंगलवार को ही सीएम मनोहर लाल खट्टर एसवाईएल के मामले को लेकर हुई बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिले थे.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने संक्रमित होने की जानकारी देते हुए कहा कि अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं. मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं, वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं. सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें.

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी अपना कोरोना टेस्ट करवाया है जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. हालांकि एहतियात के तौर पर सीएम तीन दिन के लिए होम क्वारंटाइन हो गए हैं.

ये भी पढ़ें-सोहना रोड पर उमड़ा सैलाब, बोट से घर पहुंचे मशहूर गोल्फर ज्योति रंधावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details