हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सीएम खट्टर ने सीआरपीएफ को 82वें स्थापना दिवस पर दी बधाई - सीआरपीएफ 82वां स्थापना दिवस

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 82वें स्थापना दिवस पर बधाई दी है. वहीं मुख्यमंत्री पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 5वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि भी दी है.

cm khattar
cm khattar

By

Published : Jul 27, 2020, 10:02 PM IST

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 82वें स्थापना दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. सोमवार को जारी किए गए एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल हमारे देश के केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों में से सबसे पुराना बल है.

इस बल की स्थापना आज ही के दिन 1939 में की गई थी. बाद में, इसे आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ विध्वंसकारी गतिविधियों की रोकथाम का कार्य भी सौंपा गया. इस बल के जवान आज नक्सलवादी गतिविधियों को धवस्त करने में भी बहादुरी का परिचय दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के निजी स्कूलों को बड़ी राहत, ट्यूशन फीस के साथ वार्शिक चार्ज भी करेंगे वसूल

वहीं एक अन्य संदेश में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मिसाइल-मैन पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की 5वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कलाम विश्व के जाने-माने वैज्ञानिक होने के साथ-साथ समाजसेवी व प्रख्यात शिक्षक भी थे. एक वैज्ञानिक के रूप में देश की युवा पीढ़ी आज भी उन्हें अपना आदर्श मानती है. कलाम जैसे राष्ट के प्रति समर्पित विभूतियों पर हम सब को गर्व महसूस करना चाहिए और युवाओं को ऐसी विभूतियों को अपना प्रेरणा स्रोत मानकर देश सेवा के लिए आगे आना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की आबादी देश की जनसंख्या का दो प्रतिशत से भी कम है, लेकिन भारतीय सेनाओं में हर दसवां सिपाही हरियाणा से है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल तथा सशस्त्र सीमा बल जैसे केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों में भी बड़ी संख्या में हरियाणा के जवान शामिल हैं.

सरकार ने इसको देखते हुए इन बलों के कर्मियों व उनके आश्रितों के लिए अलग से सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण विभाग का गठन किया व केंटीन की सुविधाएं प्रदान की हैं. मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की है कि सीआरपीएफ के जवान राष्ट्र को सुरक्षित रखने में इसी प्रकार सबसे आगे रहेंगे.

ये भी पढ़ें-ऑनलाइन शिक्षा देना इनता भी आसान नहीं! अध्यापकों के सामने होती हैं ये चुनौतियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details