चंडीगढ़: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन (Mulayam Singh passes away) हो गया है. मुलायम सिंह यादव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. (Mulayam Singh Yadav Death cause)
सीएम मनोहर लाल खट्ट ने जताया दुख:मुलायम सिंह के निधन पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दुख (Samajwadi party Mulayam Singh Yadav Died) जताया है. उन्होंने कहा कि, बहुत ही दुख की बात है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव हमारे बीच में नहीं रहे. उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले उनका हाल जानने भी गया था, उस समय उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई थी. सीएम ने अपनी और हरियाणा सरकार की ओर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.
इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल ने ट्विटर पर लिखा है, 'समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी का निधन राजनीतिक क्षेत्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शान्ति!!' (CM Manohar Lal on mulayam singh yadav death)
दुष्यंत चौटाला ने दुख व्यक्त किया:मुलायम सिंह के निधन पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी दुख व्यक्ति किया है. दुष्यंत चौटाला ने ट्विटर पर लिखा है, 'समाजवादी पार्टी के संस्थापक व उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री मुलायम सिंह यादव जी के निधन का समाचार बहुत दुःखद है। नेता जी का जाना देश के लिए बड़ी क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे। शोकाकुल परिजनों को इस दुःखद समय को सहने का संबल प्रदान करें। ॐ शांति!'
ये भी पढ़ें:उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन, मेदांता से पिता का पार्थिव शरीर लेकर सैफई के लिए निकले अखिलेश यादव