हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

संकट की इस घड़ी में प्रदेश के युवा व खिलाड़ी आगे आएं- सीएम

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के युवाओं और खिलाड़ियों से आह्वान किया कि कोरोना वायरस से उत्पन्न इस संकट की घड़ी में वे आगे आएं और बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर के आदर्शों का अनुसरण करते हुए समाज सेवा के भाव के साथ कार्य करें और इस समाज सेवा के भाव को अपना आदर्श बनाएं.

cm khattar
cm khattar

By

Published : Apr 15, 2020, 8:10 AM IST

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ‘हरियाणा आज’ कार्यक्रम के माध्यम से जनता को संबोधित कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो 7 सूत्र कोरोना वायरस के खिलाफ प्रधानमंत्री ने देश की जनता को दिए हैं, हमें उनकी पालना करनी चाहिए, जिनमें अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखना है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन की लॉक डाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि आज से 20 अप्रैल तक सभी राज्यों में कोरोना की वर्तमान स्थिति का आंकलन किया जाएगा और जहां-जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का ग्राफ स्थिर होगा यानी नए मामले नहीं आएंगे, वहां कुछ शर्तों के साथ औद्योगिक व आर्थिक गतिविधियां आरंभ हो सकेंगी इसलिए प्रदेश सरकार द्वारा हरियाणा में कोरोना ग्राफ को स्थिर रखने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पानीपत में महिला ने दिया चार बच्चों को जन्म, जच्चा-बच्चा स्वस्थ

उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 20 अप्रैल के बाद राज्य में चरणबद्ध तरीके से आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियां शुरू कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन की इस अवधि को भी संकल्प व धैर्य के साथ पूरा करना है और अंत में जीत हमारी ही होगी. हम सभी दिन-रात इस महामारी से निपटने में लगे हुए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार डॉ. अंबेडकर ने सामाजिक समरसता के लिए मजबूत भावना से लड़ाई लड़ी, उसी प्रकार आज कोरोना के संकट के समय में हम सबको मजबूत भावना से लड़ाई लड़नी होगी और हमारी विजय निश्चित होगी. उन्होंने कहा कि संविधान के माध्यम से बाबा साहेब ने भारतीय समाज की एकता को पिरोया था.

उन्होंने कहा कि भारत के तिरंगे में शांति का प्रतीक अशोक चक्र का होना भी बाबा साहेब की ही देन है. मुख्यमंत्री ने लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को भी नमन करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 550 से अधिक रियासतों को एकत्रित कर राजनीतिक एकता को सुनिश्चित किया था.

संकट की इस घड़ी में समाज हमारा परिवार है और हम इसका अभिन्न अंग हैं, इसकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है, इसी आदर्श के साथ समाज की सेवा के लिए सभी को आगे आना चाहिए, खासकर युवा और खिलाड़ियों को.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ के स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टियां घोषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details