हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सियाचिन ग्लेशियर में बर्फीले तूफान में 4 जवान शहीद, सीएम खट्टर ने जताया दुख - मनोहर लाल खट्टर ट्वीट सियाचिन ग्लेशियर

दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर में सोमवार को भारतीय सेना की पोस्ट बर्फीले तूफान की चपेट में आ गई. इस घटना में 4 जवान शहीद हो गए, जबकि दो स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई. इस घटना पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दुख जताते हुए ट्वीट किया है.

manohar lal khattar tweets

By

Published : Nov 19, 2019, 12:48 PM IST

चंडीगढ़: सियाचिन ग्लेशियर में सोमवार को आए हिमस्खलन की चपेट में आकर चार जवान शहीद हो गए जबकि दो पोर्टरों की भी मौत हो गई. दो अन्य जवानों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.

इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दुख जताते हुए लिखा कि सियाचिन में गश्त के दौरान हिमस्खलन में हमारे बहादुर सेना के जवानों के मारे जाने से दुखी हूं. शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है, ओम शांति.

बताया जा रहा है कि 8 सदस्यों की पेट्रोलिंग टीम तूफान में फंसी थी. रेस्क्यू टीम ने तूफान में फंसे 8 सदस्यों को बाहर निकाल लिया, जिसमें 4 जवान इलाज के दौरान शहीद हो गए. मृतकों में दो स्थानीय लोग भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: लागत से भी कम रेट पर धान की फसल बेचने को मजबूर किसान, अन्नदाता का बुरा हाल

बर्फीला तूफान नॉर्दन ग्लेशियर में आया, जहां ऊंचाई लगभग 18,000 फीट और उससे अधिक है. जिन जवानों को बर्फीले तूफान का सामना करना पड़ा, वे पेट्रोलिंग पार्टी का हिस्सा थे. इसमें 8 जवान थे और जब बर्फीला तूफान आया तो ये जब नॉर्दन ग्लेशियर में मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details