चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ को भारतीय जनता पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने कहा कि धनखड़ को संगठन में कार्य करने का लंम्बा अनुभव रहा है निश्चित रूप से उनकी नियुक्ति से पार्टी को एक नई दिशा मिलेगी.
सीएम ने कहा जब उनको अध्यक्ष बनाने का ऐलान हुआ तो धनखड़ जानते नहीं थे कि उनका नाम घोषित होने वाला है. सीएम ने कहा बीजेपी में सभी से राय ली जाती है फैसला हाई कमान करता है. मुख्यमंत्री ने पार्टी के केंन्द्रीय नेतृत्व का भी आभार व्यक्त किया है जिसने संगठनात्मक रूप से प्रखर व्यक्ति को अध्यक्ष नियुक्त किया है.
ओपी धनखड़ जानते नहीं थे कि उनका नाम घोषित होने वाला है, क्लिक कर देखें वीडियो मुख्यमंत्री ने कहा कि धनखड़ के राजनीतिक करियर की शुरूआत संगठन से ही हुई थी और वे लम्बे समय तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुडे़ रहे हैं. संगठन में भी जिला अध्यक्ष से लेकर महामंत्री तक की जिम्मेदारी सम्भाल चुके हैं. जबकि बीजेपी किसान मोर्चा के 2 बार राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश तथा मध्य प्रदेश राज्यों के प्रभारी के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. जब वो हिमाचल में सहप्रभारी थे तो मै वहां संगठन मंत्री था. सीएम ने कहा कि हमने एक साथ साथ खूब काम किया है.
गौरतलब है कि लंबे विचार विमर्श के बाद ओपी धनखड़ को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. धनखड़ की संगठन में पकड़ और लंबे समय तक संगठन में काम करने के अनुभव को देखते हुए अध्यक्ष घोषित किया गया है.
ये भी पढ़ें- अपनी काव्य शैली के चलते सूर्य कवि कहलाए बाजे भगत, आज भी उनकी रागनियों के मुरीद हैं लोग