चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को प्रदेश में अगले 10 दिन में नौ नई कोरोना टेस्टिंग लैब खोलने और अनलॉक-3 में लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने का विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए हैं. इसके अलावा, यातायात चौराहों, शहरी स्थानीय निकाय विभाग के वाहनों तथा सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के प्रचार वाहनों से भी मास्क पहनने या गमछे से मुंह ढकने के लिए प्रचार-प्रसार करने के आदेश दिए गए हैं.
सीएम ने आपदा प्रबंधन ग्रुप की बैठक ली
मुख्यमंत्री बुधवार को राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर गठित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के आपदा प्रबंधन ग्रुप की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को भी निर्देश दिए कि मास्क/गमछा न पहनने वाले व्यक्तियों पर सख्ती बरतें तथा मौके पर ही चलान काटते समय उल्लघंन करने वाले व्यक्ति को कम से कम पांच-पांच मास्क वितरित करें. यदि कोई व्यक्ति जानबूझ कर मास्क नहीं पहनता है तो उसे यह संदेश भी दिया जाए कि भविष्य में किसी भी समय चालान की राशि 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये कर दी जाएगी.
पुलिस को सख्ती करने के दिए आदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि बैंक्वेट हॉल आदि में शादी समारोह में केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी आदेशानुसार एक साथ 50 से अधिक की संख्या नहीं होनी चाहिए. इस पर पुलिस विभाग व शहरी स्थानीय निकाय विभाग विशेष नजर रखें. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि समारोह के लिए लॉकडॉउन व सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का उल्लघंन करने वाले बैंक्वेट हॉल के मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. पहली बार उल्लघंन करने पर एक लाख रुपये जुर्माना, दूसरी बार तीन लाख रुपये तथा दो से अधिक बार करने पर पांच लाख रुपये, अगर फिर भी उल्लघंन करता है तो उसका लाइसैंस रद्द कर दिया जाए.
ये भी पढ़ें-बुधवार को मिले 789 नए केस, रिकवरी और डबलिंग रेट में हुआ सुधार
बैठक में बताया गया कि वर्तमान में कोरोना टेस्टिंग लैब्स की संख्या प्रदेश में 16 हैं जिनमें 11 सरकारी और 6 लैब प्राइवेट अस्पतालों में हैं. मुख्यमंत्री ने आदेश दिए कि चार जिलों के सरकारी अस्पतालों और पांच मेडिकल कॉलेजों में एक-एक नई लैब अगले 10 दिन में खोली जाए. वर्तमान में, प्रतिदिन 9500 टेस्ट किए जा रहे हैं और नई लैब्स खुलते ही ये संख्या 20,000 तक हो जाएगी. इसी प्रकार, ओइसोलेटिड बैड्स की संख्या 10,630 है, आईसीयू बैड्स की संख्या 12,846, कुल बैड्स 52000 हैं और 426 क्वारंटाइन केन्द्र हैं.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन मरीजों को कोरोना के बाद या पॉजिटिव के बाद ठीक होने उपरांत पुन: दोबारा टेस्टिंग के लिए आना होता है तो उनको घर से लाने ले जाने के लिए मुफ्त एम्बुलेंस की सुविधा प्रदान की जाए. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने जानकारी दी कि तीन लाख कोरोना एंटीजेन किट्स मंगवाने की निविदा जारी की जा चुकी है जिसमें से दो लाख किट्स प्राप्त हो चुके हैं.
हर जिले में एक लैब खोलने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक जिले में कम से कम एक कोरोना टेस्टिंग लैब खोली जानी चाहिए. जहां पर ऐंटीजेन टेस्टिंग की बजाय आरटीपीसीआर प्रणाली से टेस्टिंग की सुविधा हो. इसके अलावा, पंचकूला, रोहतक, गुरुग्राम में प्लाज्मा बैंक भी खोले जा रहे हैं. लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है. इसी प्रकार, आयुष विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए किट्स भी बांटी जा रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिक से अधिक रोग प्रतिरोधक आयुष किट्स बांटी जानी चाहिए.
बैठक में जानकारी दी गई कि अंतरराज्यीय परिवहन सेवाओं के अंतर्गत वर्तमान में हरियाणा परिवहन की राजस्थान व उत्तर प्रदेश में बसें चलाई जा रही हैं. हरियाणा परिवहन की बसें 35 यात्रियों की संख्या के साथ चलाई जा रही हैं. यात्रियों की संख्या प्रतिदिन 1.15 लाख से अधिक हो चुकी है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि रक्षाबंधन व ईद के त्यौहारों को देखते हुए बसों में यात्रियों की संख्या पहले की तरह 35 ही रहनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि लॉकडाउन के दौरान पहले जिस प्रकार सादगी से त्यौहार मनाए हैं उसी प्रकार रक्षाबंधन व अन्य त्यौहार भी मनाएं. भाई-बहन अपना संदेश मोबाइल व ई-राखी के माध्यम से भेजें.
ये भी पढ़ें-बेहद खास है राफेल, जानिए अंबाला एयरबेस को ही क्यों सौंपी गई कमान?