हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पूरे प्रदेश के RTA दफ्तरों में सीएम फ्लाइंग ने मारी रेड, हर जगह मिली खामियां - सीएम फ्लाइंग रेड RTA दफ्तर हरियाणा

सुशासन समन्वय का लक्ष्य पाने के लिए आज मुख्यमंत्री फ्लाइंग स्क्वायड ने हरियाणा के सभी जिलों में रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के कार्यालयों में छापेमारी की. इस दौरान कई दफ्तरों में कई खामियां पाई गई.

haryana rta offices raids
haryana rta offices raids

By

Published : Dec 30, 2019, 10:42 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने वर्ष 2020 को सुशासन समन्वय साल के तौर पर मनाने का फैसला किया है. सुशासन समन्वय का लक्ष्य पाने के लिए आज मुख्यमंत्री फ्लाइंग स्क्वायड ने हरियाणा के सभी जिलों में रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के कार्यालयों में छापेमारी की.

चंडीगढ़ में सीआईडी के मुखिया अनिल राव ने बताया कि आज के छापेमारी की कार्रवाई का मकसद आरटीए में उन कमियों का पता लगना था, जिनके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आज की गई छापेमारी के दौरान सुबह 10:00 बजे तक क्षेत्रीय ट्रांसपोर्ट कार्यालय में 47 फीसदी स्टाफ गैर हाजिर मिला.

पूरे प्रदेश के RTA दफ्तरों में सीएम फ्लाइंग ने मारी रेड, सुनिए सीआईडी के मुखिया अनिल राव का बयान.

ये भी पढ़िए: पड़ताल: पिहोवा में बदहाल मार्ग...मुसीबत में मुसाफिर और मौज में जिम्मेदार!

इस दौरान कई जगह अनियमितताएं मिली जैसे कि शौचालयों में रिकॉर्ड का रखना, खाली शराब की बोतलें मिलना, गंदगी, कई जगहों पर नकदी रखी थी, लेकिन रसीद नहीं काटी गई थी. दादरी में तो सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की टीम ने ही जाकर कार्यालय खोला था.

सीआईडी प्रमुख अनिल राव ने बताया कि आज सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने प्रदेश में चल रही अवैध बसों की भी जांच की. इस दौरान 86 बसों की चेकिंग भी की गई, जिनमें से 58 अवैध मिली. जिनका मौके पर अधिकारियों को बुलाकर चालान काटा गया. राव ने कहा कि इन सबकी एक रिपोर्ट बनाकर सरकार को सौंपी जाएगी.

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की बड़ी कार्रवाई, सभी जिलों में सीएम फ्लाइंग स्कवायड की छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details