चाइना की एक बड़ी कंपनी हरियाणा में निवेश को लेकर इच्छुक- दुष्यन्त - Chinese company invest in haryana
हरियाणा में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की पहल राज्य सरकार ने की है. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया है कि चाइना की बड़ी लिथियम आयन बैटरी निर्माता कंपनी हरियाणा में निवेश के लिए इच्छुक है. जिससे हरियाणा के कई युवाओं को रोजगार मिलेगा.
![चाइना की एक बड़ी कंपनी हरियाणा में निवेश को लेकर इच्छुक- दुष्यन्त Chinese company invest in haryana](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5699532-thumbnail-3x2-dushyant.jpg)
दुष्यंत चौटाला, उपमुख्यमंत्री