चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को पत्रकारवार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज की खुले मन से सराहना की. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस कदम से भारत आत्मनिर्भरता की तरफ बहुत ही तेजी से आगे बढ़ेगा. इसके साथ ही भारत एक प्रमुख आर्थिक महाशक्ति बनकर भी उभरेगा.
सीएम ने कहा कि हरियाणा के लगभग 50 हजार उद्योग केन्द्र सरकार द्वारा दिए गए इस विशेष आर्थिक पैकेज से लाभान्वित होंगे. सीएम ने उम्मीद जताई कि जल्द ही प्रदेश के उद्योगों को इस अवसर का लाभ उठाने को मिलेगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा एमएसएमई के लिए घोषित आर्थिक पैकेज के पहले चरण में तीन लाख करोड़ रुपये की राशि को कोलेट्रल फ्री ऋण के लिए निर्धारित किया गया है.
उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि इससे हरियाणा की लगभग 50 हजार एमएसएमई यूनिटों को लगभग 3 हजार करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा. केंद्रीय वित्त मंत्री ने तनावग्रस्त एमएसएमई के लिए 20 हजार करोड़ के सबोर्डिनेट लोन की भी घोषणा की है. इससे हरियाणा की तीन हजार एमएसएमई यूनिटों को फायदा होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरा लॉकडाउन समाप्त हो रहा है. जबकि चौथे लॉकडाउन की सम्भावनाएं हैं.