हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

केंद्रीय पैकेज से हरियाणा के 50 हजार उद्योगों को मिली संजीवनी- सीएम मनोहर लाल - latest haryana update

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को पत्रकारवार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज की खुले मन से सराहना की. वहीं सीएम खट्टर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष गेहूं और सरसों की खरीद को बेवजह मुद्दा बना रहा है.

CM Khattar praised the special economic package
हरियाणा के 50 हजार उद्योगों को मिली संजीवनी- सीएम मनोहर लाल खट्टर

By

Published : May 14, 2020, 11:12 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को पत्रकारवार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज की खुले मन से सराहना की. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस कदम से भारत आत्मनिर्भरता की तरफ बहुत ही तेजी से आगे बढ़ेगा. इसके साथ ही भारत एक प्रमुख आर्थिक महाशक्ति बनकर भी उभरेगा.

सीएम ने कहा कि हरियाणा के लगभग 50 हजार उद्योग केन्द्र सरकार द्वारा दिए गए इस विशेष आर्थिक पैकेज से लाभान्वित होंगे. सीएम ने उम्मीद जताई कि जल्द ही प्रदेश के उद्योगों को इस अवसर का लाभ उठाने को मिलेगा. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा एमएसएमई के लिए घोषित आर्थिक पैकेज के पहले चरण में तीन लाख करोड़ रुपये की राशि को कोलेट्रल फ्री ऋण के लिए निर्धारित किया गया है.

हरियाणा के 50 हजार उद्योगों को मिली संजीवनी- सीएम मनोहर लाल

उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि इससे हरियाणा की लगभग 50 हजार एमएसएमई यूनिटों को लगभग 3 हजार करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा. केंद्रीय वित्त मंत्री ने तनावग्रस्त एमएसएमई के लिए 20 हजार करोड़ के सबोर्डिनेट लोन की भी घोषणा की है. इससे हरियाणा की तीन हजार एमएसएमई यूनिटों को फायदा होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि तीसरा लॉकडाउन समाप्त हो रहा है. जबकि चौथे लॉकडाउन की सम्भावनाएं हैं.

उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन के दौरान फंसे लोगों की सुविधा के लिए 15 मई से कुछ चुने गए मार्गों पर विशेष बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है. अभी ये विशेष बस सेवा हरियाणा से बाहर और कोरोना वायरस से अत्याधिक प्रभावित क्षेत्रों में शुरू नहीं की जाएंगी. बसों में यात्रा करने के लिए केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही बुकिंग की जा सकेगी. यात्रा के लिए मार्गों का विवरण और किराये से संबंधित जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाई गई है.

सीएम खट्टर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष गेहूं और सरसों की खरीद को बेवजह मुद्दा बना रहा है. उनके स्वयं के कार्यकाल के दौरान तो सरकारी खरीद कभी सुचारू रूप से नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि अब तक गेहूं के लिए 2000 करोड़ रुपये की राशि पूल अकाउंट के माध्यम से आढ़तियों के खाते में पहुंचा दी गई है. और जल्द तक 3900 करोड़ रुपये और डाल दिए जाएंगे.

ये भी पढ़िए:आर्थिक पैकेज होगा हरियाणा के 1,00,000 MSMEs के लिए संजीवनी!

ABOUT THE AUTHOR

...view details