हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

CM का विपक्ष के सबसे बड़े हथियार पर वार, गिरती जीडीपी के 'दाग' धोने की कोशिश! - हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बताने की कोशिश की, कि देश की जीडीपी भले ही गिर रही हो लेकिन हरियाणा बेहतर स्थिति में है.

chief minister manohar lal

By

Published : Sep 24, 2019, 1:16 PM IST

Updated : Sep 24, 2019, 2:45 PM IST

चंडीगढ़ःमुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज जब चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरूआत की तो सबको लगा कि शायद टिकटों को लेकर कुछ ऐलान होगा लेकिन उन्होंने पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में जीडीपी, बेरोजगारी और विदेशी निवेश पर बात की. उन्होंने लगातार ये जताने की कोशिश की, कि हरियाणा हर मामले में देश से बेहतर स्थिति में है.

'हरियाणा की जीडीपी देश से ज्यादा'
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा की जीडीपी देश की जीडीपी से बेहतर है. आखिर मुख्यमंत्री को ये बताने की जरूरत क्यों पड़ी. दरअसल देश की गिरती जीडीपी और आर्थिक मंदी को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर रहा है और आगे भी सरकार को घेरने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री की ये प्रेस कॉन्फ्रेंस उसी हमले के प्रभाव को कम करने के लिए थी. उन्होंने पहले ही ये कह दिया कि देश की स्थिति भले ही जो भी हो. देश की आर्थिक स्थिति जैसी भी हो, भले ही देश में कितनी भी मंदी हो या देश की जीडीपी गड्ढे में जा रही हो लेकिन हरियाणा में ऐसा नहीं है.

CM का विपक्ष के सबसे बड़े हथियार पर वार, गिरती जीडीपी के 'दाग' धोने की कोशिश!

रोजगार पर क्या बोले मुख्यमंत्री ?
मुख्यमंत्री मनोहर लाल रोजगार पर भी ये समझाने की कोशिश करते नजर आए कि हरियाणा सरकार ने अच्छे खासे रोजगार दिए हैं. इसके लिए उन्होंने प्राइवेट सेक्टर का हवाला देते हुए कहा कि हमने 58 हजार छोटे-बड़े उद्योग 5 साल में खोले हैं. उन्होंने कहा कि हमने 82 हजार युवाओं को सक्षम योजना के तहत रोजगार दिया है.

ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे पूर्व BSF जवान तेज बहादुर, कहा- आपके गुरूर को तोड़ने आ रहा हूं

सीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें

  • 40 हजार युवाओं को 100 घंटे रोजगार देकर पैसा देते हैं
  • 97 हजार युवाओं में से 82 हजार को सक्षम योजना के तहत रोजगार दिया
  • 58 हजार छोटे बड़े उद्योग पांच सालों में हरियाणा में खुले हैं
  • जिन परिवारों की आय 1 लाख से कम है उन्हें बीपीएल में शामिल करेंगे
  • व्यपारियों के लिए अलग से बीमा की व्यवस्था की है
  • योजनाओं को लागू करने में हरियाणा अग्रणीय रहता है
  • विश्व की 200 कंपनियां जो गुरुग्राम में हैं उसका भी हमें लाभ है
  • रियल एस्टेट के डेवलेपर्स की कठनाइयों को हमने दूर किया है
  • हमने कर्मचारियों के वेतन देने में प्राथमिकता दिखाई है
  • 85 से 88 हजार का निवेश पहले कभी इस समय में नहीं हुआ है
  • सीएम ने कहा हरियाणा में 88 हजार करोड़ का निवेश हो चुका है
  • हमारा देश 50वें स्थान में आ जायेगा ऐसा प्रयास प्रधानमंत्री का है
  • ईज-ऑफ-डूइंग बिजनेस 77 रैंक पर आ गए हैं, पहले 123 पर थे
  • 19 से 20 का जो आंकड़ा आएगा उसमें भी हम निश्चित तौर पर अच्छी स्थिति में होंगे
  • हरियाणा की 1.4 प्रतिशत वृद्धि दर देश से ज्यादा है
  • 1.4 जीडीपी देश के मुकाबले हरियाणा की ज्यादा है
  • इम्प्लॉईमेन्ट भी ज्यादा मिले ये कोशिश की गई है
  • चाइना और यूएसए की दूरियां बढ़ी हैं
  • यूएसए के निवेशकों ने बाहर आने का मन बनाया है
  • ये निवेशक भारत में आयें इसके लिए रिबेट रेट कम रखा गया है
  • 10 प्रतिशत का रिबेट कंपनियों को दिया जा रहा है
  • लोन भी कम ब्याज पर किया गया है
  • वाहन, घर की खरीद के लिए 10 हजार करोड़ बैंकों को 43 हजार करोड़ में उपलब्ध है
  • स्टार्टअप की कठिनाई कम करने के लिए कदम उठाए गए हैं
  • जीएसटी के पेंडिंग ईश्यू का 60 दिनों में लंबित भुगतान हो जाएगा
  • जीएसटी के पेंडिंग ईश्यू 30 दिन में सॉल्व हो जाएगा
Last Updated : Sep 24, 2019, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details