चंडीगढ़ःमुख्यमंत्री मनोहर लाल पिछले कुछ वक्त से लगातार किसान आंदोलन(farmers protest) को लेकर बयान दे रहे हैं. खासकर जब से एक व्यक्ति के जलने और महिला से छेड़छाड़ के आरोपों के घेरे में किसान आंदोलन आया. दरअसल 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहा ये किसानों का आंदोलन 7 महीने से जारी है, और हरियाणा सबसे ज्यादा प्रभावित प्रदेशों में से एक है. यहां किसान लगातार महापंचायतें कर रहे हैं, मत्रियों के दौरों का विरोध कर रहे हैं. यहां तक कि बीजेपी-जेजेपी नेताओं का भी विरोध किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल(chief minister manohar lal) ने बुधवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसानों पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'किसान शब्द शुद्ध है और हर कोई उन्हें बहुत सम्मान देता है. कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के कारण यह शब्द कलंकित हो गया है. बहनों-बेटियों की इज्जत छीनी जाती है, हत्याएं हो रही हैं, सड़कें जाम की जा रही हैं. मैं अलोकतांत्रिक घटनाओं की निंदा करता हूं.'
ये भी पढ़ेंः7 महीने से मोर्चे पर डटे हैं किसान, क्या इन रणनीतियों के आगे झुकेगी सरकार?