हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

किसानों को सीएम की चेतावनी! कहा- हमारे संयम की परीक्षा ना लें - मनोहर लाल चेतावनी किसान

तीन नए कृषि कानूनों(three farm laws) के खिलाफ किसानों के आंदोलन (farmers protest) को 7 महीने हो गए हैं. इस पर तब से तरह-तरह की बातें हुई हैं. कभी संख्या कम हुई कभी ज्यादा लेकिन अब किसान आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ा बयान दिया है.

manohar lal
manohar lal

By

Published : Jun 30, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 5:47 PM IST

चंडीगढ़ःमुख्यमंत्री मनोहर लाल पिछले कुछ वक्त से लगातार किसान आंदोलन(farmers protest) को लेकर बयान दे रहे हैं. खासकर जब से एक व्यक्ति के जलने और महिला से छेड़छाड़ के आरोपों के घेरे में किसान आंदोलन आया. दरअसल 3 नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहा ये किसानों का आंदोलन 7 महीने से जारी है, और हरियाणा सबसे ज्यादा प्रभावित प्रदेशों में से एक है. यहां किसान लगातार महापंचायतें कर रहे हैं, मत्रियों के दौरों का विरोध कर रहे हैं. यहां तक कि बीजेपी-जेजेपी नेताओं का भी विरोध किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल(chief minister manohar lal) ने बुधवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसानों पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि 'किसान शब्द शुद्ध है और हर कोई उन्हें बहुत सम्मान देता है. कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के कारण यह शब्द कलंकित हो गया है. बहनों-बेटियों की इज्जत छीनी जाती है, हत्याएं हो रही हैं, सड़कें जाम की जा रही हैं. मैं अलोकतांत्रिक घटनाओं की निंदा करता हूं.'

किसानों पर मनोहर लाल का बयान

ये भी पढ़ेंः7 महीने से मोर्चे पर डटे हैं किसान, क्या इन रणनीतियों के आगे झुकेगी सरकार?

इससे पहले भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसान आंदोलन को लेकर कई बार बयान दे चुके हैं. लेकिन इस बार उन्होंने बिना नाम लिए बड़े किसान नेताओं पर निशाना साधा है. वैसे भी गुरनाम चढ़ूनी(gurnam chadhuni) हरियाणा से आते हैं और हमेशा वो सरकार के सामने खड़े दिखते हैं.

ये भी पढ़ेंःखोरी गांव में महापंचायत: पुलिस लाठीचार्ज के बाद लोगों ने किया पथराव, चढूनी बोले- आवाज उठाने का सबको है हक

मुख्यमंत्री ने आगे किसानों को नसीहत देते हुए कहा कि, 'वे सरकार के संयम की परीक्षा ना लें. सीएम ने कहा कि टकराव ना करें तो संयम बना रहेगा. हम लगातार संयम बरत रहे हैं, हमारे बारे में कुछ भी कहा जाता है लेकिन हम सहन कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि संयम की भी कोई सीमा होती है, इस सीमा को पार करना किसी के हित में नहीं है. जिस दिन टकराव होगा उस दिन संयम टूट जाएगा.

Last Updated : Jun 30, 2021, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details