हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अपील - विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस न्यूज

विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट कर लोगों से प्रकृति के संरक्षण के लिए अपना योगदान देने की अपील की. ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके.

Chief Minister Manohar Lal appeal on World Environment Protection Day
विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अपील

By

Published : Jul 28, 2020, 12:38 PM IST

चंडीगढ़: विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस हर साल 28 जुलाई को मनाया जाता है. इस दिन पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है. वर्तमान समय में विभिन्न प्रजाति के जीव जंतु, प्राकृतिक स्रोत और वनस्पति धीरे -धीरे लुप्त हो रहे हैं.

इसका एक मुख्य कारण बढ़ती जनसंख्या, प्रदूषण और नष्ट होता पर्यावरण हैं. जिसके चलते धरती पर जीवन का खतरा उत्पन्न हो रहा है. प्राकृतिक आपदाएं बढ़ रही हैं. इसी खतरे को देखते हुए विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर लोगों को जागरूक किया जाता है.

वहीं विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर प्रदेश की जनता से प्रकृति के संरक्षण के लिए अपना योगदान देने की अपील की. ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सके.

ये भी पढ़ें:स्पेशल रिपोर्ट: पान-गुटखा खाकर थूकने से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का खतरा

बता दें कि हरियाणा सरकार पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इस बार पूरे प्रदेश में एक करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है. बताया जा रहा है कि इस बार प्रदेश के 1100 गांव में पौधा रोपन किया जाएगा. बरसात शुरू होने के साथ ही पौधारोपण भी सभी जिलों में शुरू कर दिया गया है.

पेड़ लगाने के फायदे

  • जल प्रदूषण पर नियंत्रण: जल प्रदूषण को नियंत्रित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
  • ऑक्सीजन का स्रोत:पेड़ों से हमें ऑक्सीजन मिलती है.
  • ठंडी जलवायु: पेड़ पर्यावरण को ठंडा रखते हैं. वे गर्मी को शांत करने में मदद करते हैं.
  • भोजन उपलब्ध कराना:पेड़ पशु, पक्षी, जानवरों और मनुष्यों के लिए भोजन प्रदान करते हैं.
  • हानिकारक गैसों का अवशोषण: पेड़ न केवल कार्बन डाइऑक्साइड को साँस लेते हैं. बल्कि पर्यावरण से विभिन्न हानिकारक गैसों को अवशोषित करते हैं. जिससे वातावरण को ताजगी मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details