चंडीगढ़: कोरोना वायरस के खिलाफ पूरे देश ने एकजुट होकर रविवार को प्रकाश पर्व मनाया गया. प्रधानमंत्री की अपील पर एकजुट होकर देश ने साबित कर दिया कि कोरोना के खिलाफ हिंदुस्तान एक होकर पूरी ताकत के साथ लड़ेगा. देश के इस संकल्प से हमारी सेवा में लगे हुए फाइटर्स का हौसला लाखों गुना बढ़ गया है.
वहीं इस दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भी प्रधानमंत्री की अपील पर कोरोना के खिलाफ महायुद्ध में दीप प्रज्जवलित किए और एकजुटता का संकल्प लिया.