हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

बर्ड फ्लू के खतरे ने चंडीगढ़ में घटाई चिकन की बिक्री, मटन और मछली की मांग बढ़ी - chicken farm chandigarh

बर्ड फ्लू के डर से लोगों ने चिकन और अंडे खाना कम कर दिया है. जिससे चिकन कारोबारियों की काफी मुश्किलें बढ़ गई हैं.

chicken
chicken

By

Published : Jan 10, 2021, 9:10 PM IST

Updated : Jan 10, 2021, 10:52 PM IST

चंडीगढ़ः हरियाणा समेत कई राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद शहर में चिकन कारोबार पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. सेक्टर-21 स्थित मीट मार्केट शहर में सबसे मशहूर मीट मार्केट है. इस मार्केट में ज्यादातर दुकानों पर बरवाला से ही अंडे और चिकन की सप्लाई होती है. पंजाब में भी अंडे और चिकन की सप्लाई यहां आती है. बर्ड फ्लू के चलते चिकन कारोबार 50 फीसद ही रह गया है.

ये भी पढ़ेंःपानीपत के पोल्ट्री संचालकों ने बर्ड फ्लू को बताया अफवाह, मुर्गियों की मौत की बताई ये वजह

मार्केट के दुकान मालिकों का कहना है कि बर्ड फ्लू के कारण अंडों और चिकन की बिक्री में कमी आई है. सेक्टर-21 मीट मार्केट में रोजाना 700 से ज्यादा अंडो की ट्रे की सप्लाई होती है. लेकिन अब सप्लाई घटकर चार सौ से पांच सौ ट्रे प्रति दिन रह गई है. बर्ड फ्लू के भय के कारण लोगों ने चिकन और अंडों से दूरी बनाई है, वहीं मछली और मटन की मांग में बढ़ोतरी हुई है. चिकन और अंडों की से घटने से मछली और मटन की बिक्री में 20 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. मीट मार्केट में अब चिकन के ग्राहक इक्का-दुक्का ही आ रहे हैं.

बर्ड फ्लू से जुड़ी जानकारी
Last Updated : Jan 10, 2021, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details