चौधरी बीरेंद्र सिंह ने की इस्तीफे की पेशकश, बोले- सिर्फ कार्यकर्ता बनकर करूंगा काम
2019-04-14 12:33:10
बीरेंद्र सिंह ने की इस्तीफे की पेशकश
दिल्ली/चंडीगढ़: केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस्तीफे की पेशकश की है. उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र लिखकर मंत्री पद और राज्यसभा से इस्तीफे की पेशकश की है. चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि मैंने अपने आईएएस बेटे के लिए हिसार सीट से टिकट मांगी थी. लेकिन बीजेपी की एक सोच है. जो परिवारवाद का विरोध करती है. इसलिए उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है.
आपको बता दें कि चौधरी बीरेंद्र सिंह 47 साल से राजनीति में हैं. बीजेपी में शामिल होने से पहले वो कांग्रेस पार्टी में महासचिव और कई बड़े पदों पर रहे. चौधरी बीरेंद्र सिंह के मुताबिक राज्यसभा में उनका साढ़े तीन साल का कार्यकाल बचा है. इसलिए उन्होंने राजनीति से रिटायर होने की पेशकश की है. अब इन सब के पीछे चौधरी बीरेंद्र सिंह की क्या मंशा है. ये बाद में साफ हो पाएगा.