हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

एडवोकेट जनरल कार्यालय में भी बदलाव शुरू, 80 प्रतिशत कानून अधिकारियों ने दिए इस्तीफे

सरकार के आदेश के बाद लगभग 80 प्रतिशत कानून अधिकारियों ने अपने इस्तीफे दे दिए हैं. बता दें कि वर्तमान में हरियाणा एडवोकेट जनरल कार्यालय के दिल्ली और चंडीगढ़ में सरकार की तरफ से सभी कानून अधिकारियों को त्याग पत्र देने को कहा गया है.

Changes started in Advocate General Office

By

Published : Nov 2, 2019, 10:42 AM IST

चंडीगढ़: राज्य में सरकार के बदलाव के साथ ही एडवोकेट जनरल कार्यालय में भी बदलाव शुरू हो गया है. सरकार की तरफ से सभी कानून अधिकारियों को इस्तीफा देने के आदेश दिए गए हैं.

80 प्रतिशत कानून अधिकारियों ने अपने इस्तीफे दे दिए

जानकारी के मुताबिक सरकार के आदेश के बाद लगभग 80 प्रतिशत कानून अधिकारियों ने अपने इस्तीफे दे दिए हैं. बता दें कि वर्तमान में हरियाणा एडवोकेट जनरल कार्यालय के दिल्ली और चंडीगढ़ में लगभग 204 कानून अधिकारियों को त्याग पत्र देने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा को मिल सकती है नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी, आलाकमान लगाएगा मुहर

नई सरकार का गठन होने पर पुराने कानून अधिकारी त्याग पत्र दे देते हैं

आपको बता दें कि जब भी नई सरकार का गठन होता है. उस समय पुराने कानून अधिकारी त्याग पत्र दे देते हैं क्योंकि उनकी नियुक्ति पूर्ण रूप से अनुबंध पर होती है. लेकिन एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन अपने पद पर बने रहेंगे. जल्द ही कानून अधिकारियों के नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे जाएगें.

प्रदेश में जेजपी और बीजेपी ने मिलकर बनाई है सरकार

आपको बता दें कि हरियाणा में नई सरकार का गठन हो गया है. प्रदेश में बीजेपी और जेजेपी ने मिलकर सरकार बनाई है. मनोहर लाल खट्टर दोबारा सीएम बने हैं वहीं जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला नई सरकार में डिप्टी सीएम है. बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में 40 सीटें जीती. वहीं, जेजेपी को 10 सीटे मिली हैं.

ये भी पढ़ें- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, 'हमें बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ मिला जनादेश'

ABOUT THE AUTHOR

...view details