चंडीगढ़: ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस बात तो करती है लेकिन दोपहर के समय में पुलिस आराम भी करती है. तस्वीरें सबको हैरान करने वाली हैं जब मीडिया का कैमरा हिमाचल भवन के डोर मैट्रिक में पहुंचा तो नजारा देखने वाला था. 10 से 15 के करीब ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपने सरकारी व्हीकल पार्किंग में लगा कर आराम कर रहे थे.
ट्रैफिक पुलिस के कर्मी चंडीगढ़ हिमाचल भवन में इस कदर आराम फरमा रहे थे कि जब मीडिया का कैमरा हिमाचल भवन के डोरमैट्रिक के रूम में पहुंचा तो एसी की ठंडक के साथ में सभी पुलिसकर्मी आराम करते हुए दिखाई दिए. कुछ तो इतने ज्यादा आराम में डूबे हुए दिखाई दिए कि उनके कपड़े खूंटी के ऊपर टिके हुए थे. जब मीडिया के कैमरों ने भागते हुए ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों को पूछना चाहा तो जवाब किसी के पास नहीं था.