हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

नए साल का करना चाहते हैं शानदार आगाज, चंडीगढ़ की सुखना लेक है सैलानियों की पहली पसंद

Best Picnic Spot In Chandigarh: अगर आप इस बार नए साल की शुरुआत किसी शानदार जगह से करना चाहते हैं, तो चंडीगढ़ की सुखना लेक एक ऐसा पिकनिक स्पॉट है जहां जाकर हर कोई खुश हो जाता है.

chandigarh sukhna lake
chandigarh sukhna lake

By

Published : Dec 26, 2021, 5:33 PM IST

चंडीगढ़:नया साल 2022 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि नया साल का पहला दिन किसी जश्न से कम नहीं होता और सोने पर सुहागा वाली बात ये है कि इस बार नया साल वीकेंड पर आ रहा है. ऐसे में आप अगर अपने परिवार के साथ नए साल पर घूमने जा रहे हैं तो चंडीगड़ की सुखना लेक (chandigarh sukhna lake) ऐसी जगह है जहां जा कर आपके मुंह से बस दो शब्द निकलेंगे...अद्भुत और अल्पनीय. सामने हिमालय की पहाड़ियां और उसकी तलहटी में साफ पानी से भरी एक झील और झील में तैरती कश्तियां.

ये एक ऐसा नजारा है जो किसी भी इंसान के मन को तुरंत मोह लेगा और इंसान बैठकर इसे निहारता रहेगा. लोग इसी नजारे को देखने के लिए दूर-दूर से यहां पहुंचते हैं और इस प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हैं. सुखना लेक हिमालय की शिवालिक की पहाड़ियों की तलहटी में बनी एक प्राकृतिक झील है. जिसके तीन और घने जंगल हैं जबकि एक तरफ सैलानियों के घूमने के लिए ट्रेक बनाया गया है. किसी प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने के लिए हर साल यहां लाखों सैलानी पहुंचते हैं.

पहाड़ियों की तलहटी में बनी है सुखना लेक

ये भी पढ़ें-साल 2022 का करना चाहते हैं शानदार आगाज, चंडीगढ़ का रॉक गार्डन है बेस्ट पिकनिक स्पॉट

ये झील पहले सुखना चोअ के नाम से जानी जाती थी. साल 1958 में 3 किलोमीटर की इस चोअ को बांधकर झील बना दी गई. उस वक्त ये झील पूरी तरह से बरसाती पानी पर निर्भर थी, लेकिन बरसाती पानी के साथ-साथ यहां पर गाद भर जाती थी. जिसे रोकने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन ने साल 1974 में करीब 25 किलोमीटर के इलाके में जंगल लगाया और झील में गिरने वाले पानी के रास्ते को भी मोड़ दिया. इसके अलावा झील में पानी लाने के लिए अन्य विकल्प भी शुरू किए गए.

इसके बाद से ये झील चंडीगढ़ का मुख्य पर्यटक स्थल बन गई. यहां पर आने वाले पर्यटकों को यहां का सुंदर दृश्य देखकर बेहद अच्छा लगता है. इसके अलावा यहां पर बच्चों के लिए एक एम्यूजमेंट पार्क बनाया गया है जहां पर तरह-तरह के झूले लगाए गए हैं. साथ ही लोग यहां पर वोटिंग का आनंद लेते हैं. यहां तक कि यहां पर डल झील की तर्ज पर शिकारा भी चलाया जाता है. इसके अलावा लोगों के खाने-पीने के लिए एक फूड कोर्ट भी बनाया गया है.

सैलानी यहां बोटिंग का मजा लेते हुए

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ के इस शख्स ने बनाया 'मिनी रॉक गार्डन', लोगों को दे रहे हैं हरियाली का संदेश

सुखना लेक के किनारे पर एक पीपल का पेड़ है जो चंडीगढ़ के हेरिटेज पेड़ों में शुमार है. ये पेड़ चंडीगढ़ के सबसे पुराने पेड़ों में से एक है. इसके अलावा यहां पर लोग आकर पेंसिल स्कैच भी बनवाते हैं. ये एक ऐसा पर्यटक स्थल है जहां पर आने वाला हर सैलानी खुश होता है क्योंकि यहां पर सभी के लिए कुछ ना कुछ मौजूद है.

चंडीगढ़ सुखना लेक

कोविड के बाद यहां पर लोगों का आना बंद हो गया था, लेकिन अब हालात कुछ सामान्य हुए हैं तो पर्यटकों का फिर से यहां पर आना शुरू हो गया है और यहां पर इस वक्त पर्यटकों की अच्छी खासी भीड़ मौजूद है. सभी इस जगह का आनंद ले रहे हैं. लोग यहां पर बोटिंग कर सकते हैं, एम्यूजमेंट पार्क का मजा ले सकते हैं, एडवेंचर स्पोर्ट का मजा ले सकते हैं, स्कैच बनवा सकते हैं और यहां पर खाने पीने के लिए भी अच्छा प्रबंध किया गया है. यहां पर दूर-दूर से पर्यटक पहुंचते हैं. खासतौर पर हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली से यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.

चंडीगढ़ सुखना लेक की लोकेशन: चंडीगढ़ में यह रॉक गार्डन के निकट स्थित है. यहां तक आप रेल, हवाई यातायात और सड़क मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं. यहां पहुंचने के बाद आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट या फिर अपनी टैक्‍सी बुक करके एक घंटे में रॉक गार्डन पहुंच सकते हैं. ये पर्यटक स्थल सुबह 4 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुला रहता है.

सुखना लेक चंडीगढ़ के सबसे मशहूर पर्यटक स्थलों में से एक है

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details