चंडीगढ़:फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है, बावजूद इसके चंडीगढ़ के बाजारों से रौनक गायब है. कोरोना का खौफ ऐसा है कि अनलॉक होने के बाद भी ग्राहक बाजारों से दूरी बनाए हुए हैं. हार्डवेयर से लेकर फर्नीचर, क्रोकरी से लेकर इलेक्ट्रॉनिक और कपड़ों के दुकानदार अब तक कोरोना के इफेक्ट से नहीं निकल पाए हैं. इस बीच दुकानदारों के लिए सबसे बड़ी चुनौती काम पहले की तरह सामान्य ना हो पाना है.
ईटीवी भारत की टीम ने चंडीगढ़ के अलग-अलग दुकानदारों से बात की और जाना कि आखिर उनका धंधा अनलॉक में कैसा चल रहा है और वो मंदी के दौर से उभर पाए हैं या फिर नहीं?
हार्डवेयर दुकानदारों की बिक्री हुई आधी
हर साल दिवाली पर ज्यादातर लोग रंग रोगन का काम कराया करते थे. जिस वजह से दिवाली के सीजन में हार्डवेयर दुकानदारों की चांदी-चांदी होती थी, लेकिन इस बार जब दिवाली का सीजन नजदीक है तो हार्डवेयर के बाजार में सिर्फ 30 से 40 प्रतिशत बिक्री ही हो रही है. जिसके पीछे दुकानदार अलग-अलग वजह बता रहे हैं.
टीवी, फ्रिज, एलसीडी, वॉशिंग मशीन जैसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में डील करने वाले दुकानदारों का काम भी पूरी तरह से मंदा पड़ा है. आलम ये है कि कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी दुकानदारों को दो बार सोचना पड़ रहा है. दिवाली और धनतेरस के वक्त वैसे ये बिजनेस काफी फल-फूलता था, लेकिन इस बार ऐसा नजर नहीं आ रहा है.
आधी हुई क्रोकरी की बिक्री