चंडीगढ़: लॉकडाउन के चलते सेक्टर 17 प्लाजा पिछले 2 महीने से पूरी तरह से बंद पड़ा था. मगर अब प्रशासन की ओर से मार्केट को खोलने की अनुमति मिल गई है. मंगलवार को दुकानदार अपनी दुकानें खोलने के लिए पहुंचे. बता दें कि सेक्टर 17 की मार्केट शहर की सबसे व्यस्त बाजारों में से एक है. जहां पर हजारों लोग खरीदारी के लिए आते हैं. इसी वजह से इसे चंडीगढ़ का दिल भी कहा जाता है.
दुकान खुलने से दुकानदारों में खुशी
मार्केट खुलने पर दुकानदारों ने कहा कि वो 2 महीने बाद अपनी दुकानें खोलने के लिए आए हैं. फिलहाल वे अपनी दुकानों की सफाई कर रहे हैं. क्योंकि 2 महीने बंद रहने के बाद दुकानों में गंदगी काफी बढ़ गई है. इसके अलावा दुकानों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है ताकि वायरस के खतरे को कम किया जा सके.
दुकानदारों का ये भी कहना था कि दुकान खुल गई हैं लेकिन वे प्रशासन के नियमों का पूरी तरह से पालन करेंगे और दुकानों पर काम सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखते हुए ही किया जाएगा. उनका कहना था कि 2 महीने के बाद उनकी दुकान खुली है उससे राहत महसूस कर रहे हैं. क्योंकि अब उनका काम फिर से शुरू हो जाएगा.
दूसरी तरफ बहुत से दुकानदार मालिक उदास भी दिखाई दिए. उन दुकानदारों का कहना था कि दुकानों का 2 महीने तक बंद रहना उनके लिए बड़ा नुकसान साबित हुआ है, जिसे पूरा करने में उन्हें 1 साल लग जाएगा. ऐसे में उन्हें आर्थिक नुकसान तो झेलना पड़ा ही है. वहीं उनके दुकानों में रखा सामान भी खराब हो गया है. इसके अलावा उनको दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी चूहों द्वारा खराब कर दिया गए हैं.