चंडीगढ़: लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाल अब सावधान हो जाए क्योंकि चंडीगढ़ पुलिस ने आज से ड्रोन की मदद से लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को ढूंढना शुरू कर दिया है. चंडीगढ़ पुलिस ने सेक्टर 15, कॉलोनी नम्बर 4 और 29 सेक्टर में चंडीगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ ड्रोन की मदद से लोगों पर नजर रखनी शुरू की है.
कर्फ्यू के बावजूद चंडीगढ़ में लोग इसका सही पालन नहीं कर रहे. खासकर कॉलनियों में लोग झुंड बनाकर खड़े रहते हैं. वहीं जब पुलिस के जवान पेट्रोलिंग के लिए आते हैं तो सायरन की आवाज सुनकर लोग अपने घरों में छिप जाते हैं. ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रॉन का सही उपयोग कर पुलिस की भाग दौड़ को कम किया गया है.
ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, कुल केस हुए 41