चंडीगढ़: सेक्टर-34 स्थित एक्सिस बैंक में बीते रविवार को चार करोड़ रुपये की चोरी करने वाले आरोपित सिक्योरिटी गार्ड का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अब चंडीगढ़ पुलिस ने आरोपित पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है.
इसके अलावा पुलिस विभाग की तरफ से आरोपित की तस्वीर, हाइट, रंग सहित कपड़े की पहचान वाली पोस्टर भी जारी की गई है. वहीं, आरोपित की तलाश में पुलिस जगह जगह छापामारी करने में लगी है.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़: एक्सिस बैंक के चौकीदार ने चोरी किए चार करोड़ रुपये, सीसीटीवी फुटेज देख हो जाएंगे हैरान
बता दें कि, रविवार देर रात बैंक में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने नाइट ड्यूटी के दौरान इस वारदात को अंजाम दिया था. एक्सिस बैंक में एक ट्रंक में रखे कैश को सिक्योरिटी गार्ड चोरी कर फरार हो गया था.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिक्योरिटी गार्ड ने रविवार देर रात करीब 2.50 बजे कटर से पहले कैश ट्रंक को काटा. उसके बाद उसमें से पूरा कैश लेकर फरार हो गया. ट्रंक में करीब साढ़े चार करोड़ रुपये पड़े थे. आरोपित सिक्योरिटी गार्ड की पहचान मोहाली के रहने वाले सुमित के तौर पर हुई है जोकि पिछले लंबे अरसे से एक्सिस बैंक में बतौर सिक्योरिटी गार्ड तैनात था.
ये भी पढ़ें-एक्सिस बैंक में 4 करोड़ की चोरी का मामला: वारदात के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, छापेमारी जारी