हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़ में घरों से बाहर निकले सैकड़ों लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लॉक डाउन के दौरान चंडीगढ पुलिस ने लोगों पर और ज्यादा सख्ती बरतनी शुरू कर दी है क्योंकि चंडीगढ में पिछले कई दिनों से लोग जल्दी सुबह मॉर्निंग वॉक लिए घूमते दिखाई दे रहे थे जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.

chandigarh
chandigarh

By

Published : Apr 15, 2020, 8:42 AM IST

चंडीगढ़: लॉक डाउन का उल्लंघन करने को लेकर सोमवार को पुलिस ने 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया, जो मॉर्निंग वॉक के बहाने घरों से बाहर निकले थे. ये कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रही. मंगलवार को पुलिस ने चंडीगढ़ के विभिन्न सेक्टर में दबिश दी और बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें थाने भेज दिया. पुलिस ने इन सभी लोगों को बस में भरकर थाने में भेजा था.

इसके अलावा पुलिस ने शहर में लगे नाकों पर भी सख्ती बढ़ा दी है. पुलिस अब सिर्फ उन्हीं लोगों को ही सड़कों पर जाने की इजाजत दे रही है जिनके पास कर्फ्यू पास है. इसके अलावा किसी को भी सड़कों पर आने-जाने की इजाजत नहीं है. वहीं पुलिस शहर कs सभी पार्कों में भी छापेमारी कर रही है अगर किसी भी पार्क में कोई भी व्यक्ति घूमता हुआ दिखाई दिया तो पुलिस उसे तुरंत गिरफ्तार कर लेगी.

चंडीगढ़ में लॉक डाउन को लेकर और ज्यादा सख्त हुई पुलिस.

वहीं पुलिस की इस सख्ती के परिणाम भी दिखाई देने शुरू हो गए हैं. मंगलवार शाम को चंडीगढ़ में कोई भी व्यक्ति बाहर घूमता दिखाई नहीं दिया. पुलिस ने कुछ ऐसे लोगों को भी गिरफ्तार किया है जो बिना मास्क के बाहर घूम रहे थे और पुलिस उन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. गिरफ्तार किए गए सभी लोगों पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है और आने वाले दिनों में लोगों पर और भी कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ के स्कूलों में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टियां घोषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details