चंडीगढ़: लॉक डाउन का उल्लंघन करने को लेकर सोमवार को पुलिस ने 200 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया, जो मॉर्निंग वॉक के बहाने घरों से बाहर निकले थे. ये कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रही. मंगलवार को पुलिस ने चंडीगढ़ के विभिन्न सेक्टर में दबिश दी और बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें थाने भेज दिया. पुलिस ने इन सभी लोगों को बस में भरकर थाने में भेजा था.
इसके अलावा पुलिस ने शहर में लगे नाकों पर भी सख्ती बढ़ा दी है. पुलिस अब सिर्फ उन्हीं लोगों को ही सड़कों पर जाने की इजाजत दे रही है जिनके पास कर्फ्यू पास है. इसके अलावा किसी को भी सड़कों पर आने-जाने की इजाजत नहीं है. वहीं पुलिस शहर कs सभी पार्कों में भी छापेमारी कर रही है अगर किसी भी पार्क में कोई भी व्यक्ति घूमता हुआ दिखाई दिया तो पुलिस उसे तुरंत गिरफ्तार कर लेगी.